बागपत. उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक हो रहे एनकाउंटर होने के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। हालात ये है कि बदमाश खुलेआम हत्या जैसी जघन्य अपराध को अंजाम देने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में बागपत में दिन निकलते ही हत्या की ऐसी वारदात सामने आई, जिसने इलाके में दहशत फैल गई। हत्या की वारदात को अंजाम बॉलीवुड मूवी में फ़िल्माये गए सीन की तरह दिया गया। यहां दो बाइक्स पर फिल्मी अंदाज में आये आधा दर्जन बदमाश एक मकान में घुसे और युवक को घेर लिया। युवक कुछ समझ पाता इससे पहले ही बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। बचने के लिए युवक घर से बाहर भगा, लेकिन बदमाश उस पर गोलियां बरसाते रहे। जब उसकी मौत हो गई तो बदमाश बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया और मय फोर्स आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।