24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2022 : दीवाली पर ट्रेनों के एसी कोच में दिखा ऐसा नजारा,रोडवेज स्टैंड में उमड़ी यात्रियों की भीड़

Diwali 2022 आज मेरठ रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर दीवाली पर अपने घर जाने के लिए उमड़ी भीड़ के चलते सभी इंतजाम ध्वस्त हो गए। स्टेशन पर ट्रेनों की लेट-लतीफी ने यात्रियों की भीड़ बढ़ाई तो दूसरी तरफ सड़कों पर जाम के चलते रोडवेज बसों के फंसे होने से बस स्टैंड पर भीड़ बढी। शनिवार शाम से ही मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी। आज रविवार दिन में रेलवे स्टेशन और भैसाली बस स्टैंड पर यात्रियों की ऐसी भीड़ टूटी कि सभी इंतजाम ध्वस्त हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 23, 2022

दीवाली पर ट्रेनों के एसी कोच में दिखा ऐसा नजारा,रोडवेज स्टैंड में उमड़ी यात्रियों की भीड़

दीवाली पर ट्रेनों के एसी कोच में दिखा ऐसा नजारा,रोडवेज स्टैंड में उमड़ी यात्रियों की भीड़

Diwali 2022 मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन,भैसाली बस स्टैंड और शोहराब गेट बस स्टैंड पर आज दीवाली के एक दिन पहले यात्रियों की भीड़ के चलते सभी इंतजाम ध्वस्त होते दिखाई दिए। हालात ये हो गए कि लोगों को ट्रेन के एसी कोच में खडे़ होकर सफर करना पड़ा। आज रविवार को गाजियाबाद और मेरठ से होकर जाने वाली सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब दो से तीन घंटे देरी से चलने के कारण यात्रियों की भीड़ बढ़ती गई। रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ और ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते लोगों ने रोडवेज बस की राह पकड़ी। लेकिन मेरठ के भैसाली रोडवेज बस स्टैंड और शोहराब गेट बस स्टैंड पर पहले से ही यात्रियों की बंपर भीड़ थी।

शोहराब गेट और भैसाली बस स्टैंड पर हालात ये थे कि बसों के अड्डे में दाखिल होते ही वो तुरंत फुल हो रही थी। जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक कराया था उनको भी रोडवेज बस में सीट नहीं मिली और वो भी खडे़ हुए यात्रा करते नजर आए। कुछ ऐसे ही हालात ट्रेन में एसी कोच के रहे। एसी कोच में भी यात्रियों की भीड़ घुस गई और खडे़ होकर सफर किया। हालांकि मेरठ में रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा के काउंटर खोले थे और देर रात तक हर रूट पर बसों व्यवस्था करने के लिए खुद आरएम मौके पर डटे रहे।

यह भी पढ़ें : Dhanteras 2022 : धनतेरस पर खरीदारी से पहले जान ले क्या है आज बर्तन धातुओं का भाव

मेरठ रोडवेज के आरएम केके शर्मा ने बताया कि रविवार को सबसे अधिक यात्रियों का दबाव दिल्ली के अलावा नोएडा और अन्य बाहरी रूटों पर रहा। लेकिन बसों के जाम में फंसे होने के कारण वो डिपो पर समय से नहीं पहुंच सकी जिस कारण से यात्रियों का दबाव बढता गया।