
दीवाली पर ट्रेनों के एसी कोच में दिखा ऐसा नजारा,रोडवेज स्टैंड में उमड़ी यात्रियों की भीड़
Diwali 2022 मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन,भैसाली बस स्टैंड और शोहराब गेट बस स्टैंड पर आज दीवाली के एक दिन पहले यात्रियों की भीड़ के चलते सभी इंतजाम ध्वस्त होते दिखाई दिए। हालात ये हो गए कि लोगों को ट्रेन के एसी कोच में खडे़ होकर सफर करना पड़ा। आज रविवार को गाजियाबाद और मेरठ से होकर जाने वाली सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब दो से तीन घंटे देरी से चलने के कारण यात्रियों की भीड़ बढ़ती गई। रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ और ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते लोगों ने रोडवेज बस की राह पकड़ी। लेकिन मेरठ के भैसाली रोडवेज बस स्टैंड और शोहराब गेट बस स्टैंड पर पहले से ही यात्रियों की बंपर भीड़ थी।
शोहराब गेट और भैसाली बस स्टैंड पर हालात ये थे कि बसों के अड्डे में दाखिल होते ही वो तुरंत फुल हो रही थी। जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक कराया था उनको भी रोडवेज बस में सीट नहीं मिली और वो भी खडे़ हुए यात्रा करते नजर आए। कुछ ऐसे ही हालात ट्रेन में एसी कोच के रहे। एसी कोच में भी यात्रियों की भीड़ घुस गई और खडे़ होकर सफर किया। हालांकि मेरठ में रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा के काउंटर खोले थे और देर रात तक हर रूट पर बसों व्यवस्था करने के लिए खुद आरएम मौके पर डटे रहे।
मेरठ रोडवेज के आरएम केके शर्मा ने बताया कि रविवार को सबसे अधिक यात्रियों का दबाव दिल्ली के अलावा नोएडा और अन्य बाहरी रूटों पर रहा। लेकिन बसों के जाम में फंसे होने के कारण वो डिपो पर समय से नहीं पहुंच सकी जिस कारण से यात्रियों का दबाव बढता गया।
Published on:
23 Oct 2022 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
