13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE CTET 2021 : आनलाइन मोड पर होगी परीक्षा, इस साइट से डाउनलोड करें हॉल टिकट

CBSE CTET 2021 : आनलाइन होने वाली सीटीईटी परीक्षा में बैठने वाले अभ्यार्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में बैठने वाले अभ्यार्थियों के लिए हॉल टिकट आने वाले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। सीटीईटी की परीक्षा में बैठने वाले अभ्यार्थी इसके लिए अपडेट रहे और सीटीईटी की साइट पर इसको चेक करते रहे।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Dec 05, 2021

CBSE CTET 2021 : आनलाइन मोड पर होगी परीक्षा, इस साइट से डाउनलोड करें हॉल टिकट

CBSE CTET 2021 : आनलाइन मोड पर होगी परीक्षा, इस साइट से डाउनलोड करें हॉल टिकट

मेरठ . CBSE CTET 2021 : सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट है। जल्द ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Central Board of Secondary Education, CBSE) परीक्षा के लिए हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट पर किसी भी समय जारी कर सकता है। जानकारों के मुताबिक हॉल टिकट (hall ticket)आगामी सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। जिन अभ्यार्थियों ने सीटीईटी परीक्षा के लिए फार्म भरा है और परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं उनको सलाह दी जाती है कि वो आधिकारिक पोर्टल https://ctet.nic.in/ पर अपना अपडेट चेक करते रहें।

सीबीएसई ने अभ्यर्थी को सलाह दी है कि साइट पर हॉल टिकट जारी होने के बाद उसे डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लें। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड साथ जरूर लेकर जाएं। हॉल टिकट के साथ ही एक फोटो पहचान पत्र जैसे- वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड जैसे जरूरी आवश्यक दस्तावेज को दिखाना भी जरूरी है। इसके बिना परीक्षा केंद्र (
exam center) पर अभ्यार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। बता दें कि CTET 2021 की अधिसूचना में इसका उल्लेख किया है कि एडमिट कार्ड (admit card) दिसंबर, 2021 के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। सीटीईटी की परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू होगी जो कि 13 जनवरी, 2021 तक चलेगी।

यह भी पढ़े : गणित,सांख्यिकी में है महारथ हासिल तो बनिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी, करें आनलाइन आवेदन

सीबीएसई की इस परीक्षा में होंगे दो पेपर
सीबीएसई इस परीक्षा के लिए 2 पेपर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें पहला पेपर प्राथमिक कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वालों के लिए होगा। जबकि दूसरा प्राथमिक स्तर से ऊपर कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वालों के लिए होगा। सीटीईटी परीक्षा की अवधि 2.5 घंटे की होगी। दोनों परीक्षाएं इस बार ऑनलाइन मोड(online mode) पर आयोजित होगी।