
कंकरखेड़ा में दलितों की जमीन कब्जाने और उनको आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में नया मोड़ आया है। जिस दलित परिवार की जमीन भू माफियाओं द्वारा कब्जाई गई थी। अब उस परिवार की पीड़ित विधवा सामने आई है।
पीड़ित विधवा ने आरोप लगाए हैं कि उनकी जमीन पर नीरज मित्तल के अलावा अखिलेश गोयल और सचिन ने मिलकर कब्जा किया था।
उसके ससुर और पति ने जब इस बारे में थाने में शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके ससुर को नीरज मित्तल ने आत्महत्या के लिए मजबूर किया था।
बता दें कि कंकरखेड़ा में दलित की जमीन कब्जाने के मामले में भाजपा नेता नीरज मित्तल समर्थन में भाजपाइयों ने एसएसपी के यहां प्रदर्शन किया था। भाजपा नेताओं ने इस मामले में एसएसपी पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव बनाया था।
वहीं भाजपा नेता नीरज मित्तल का कहना है कि उसका इस पूरे मामले से कोइ लेना—देना नहीं है। जिस नीरज मित्तल की बात की जा रही है। वो कोई दूसरा है। भाजपा नेता नीरज मित्तल ने इस पूरे प्रकरण को अपनी छवि बिगाड़ने की साजिश करार दिया।
जबकि पीड़ित दलित महिला का आरोप है कि उनकी जमीन पर कब्जा करने और उसके ससुर को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला कोई दूसरा नहीं बल्कि वहीं नीरज मित्तल है। महिला ने आरोप लगाया कि नीरज मित्तल पहले भी कई लोगों की जमीन कब्जा चुका है।
Published on:
01 May 2023 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
