25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut News: दलित महिला ने दिया नीरज मित्तल के खिलाफ बयान, देखे वीडियो

मेरठ में भूमाफियाओं ने दलित परिवार की जमीन कब्जा ली। बताया जाता है कि इन भू माफियाओं में एक भाजपा नेता भी शामिल है। दलित महिला ने भू माफियाओं के खिलाफ बयान दिया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 01, 2023

may0110.jpg

कंकरखेड़ा में दलितों की जमीन कब्जाने और उनको आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में नया मोड़ आया है। जिस दलित परिवार की जमीन भू माफियाओं द्वारा कब्जाई गई थी। अब उस परिवार की पीड़ित विधवा सामने आई है।

पीड़ित विधवा ने आरोप लगाए हैं कि उनकी जमीन पर नीरज मित्तल के अलावा अखिलेश गोयल और सचिन ने मिलकर कब्जा किया था।

उसके ससुर और पति ने जब इस बारे में थाने में शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके ससुर को नीरज मित्तल ने आत्महत्या के लिए मजबूर किया था।


यह भी पढ़ें : Meerut: किसान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में BJP नेता पर FIR, भाजपाइयों का हंगामा

बता दें कि कंकरखेड़ा में दलित की जमीन कब्जाने के मामले में भाजपा नेता नीरज मित्तल समर्थन में भाजपाइयों ने एसएसपी के यहां प्रदर्शन किया था। भाजपा नेताओं ने इस मामले में एसएसपी पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव बनाया था।



वहीं भाजपा नेता नीरज मित्तल का कहना है कि उसका इस पूरे मामले से कोइ लेना—देना नहीं है। जिस नीरज मित्तल की बात की जा रही है। वो कोई दूसरा है। भाजपा नेता नीरज मित्तल ने इस पूरे प्रकरण को अपनी छवि बिगाड़ने की साजिश करार दिया।

जबकि पीड़ित दलित महिला का आरोप है कि उनकी जमीन पर कब्जा करने और उसके ससुर को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला कोई दूसरा नहीं बल्कि वहीं नीरज मित्तल है। महिला ने आरोप लगाया कि नीरज मित्तल पहले भी कई लोगों की जमीन कब्जा चुका है।