
गाजियाबाद। एक हजार करोड़ रुपये के कथित बीएसएनएल घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। इस घोटाले के विचाराधीन कैदी हरीश बाबू की जिला अस्पताल में मौत हो गई। बताते हैं कि 2016 में सीबीआई टीम हरीश बाबू को देहरादून से लेकर यहां आयी थी। मृतक बंदी का केस सीबीआई कोर्ट में चल रहा था। पुलिस के अनुसार बंदी हरीश बाबू की तबियत पिछले दिनों से खराब चल रही थी। उसे टीबी की शिकायत थी। उसका इलाज डासना जेल में चला, उसके बाद दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल में इलाज शुरू किया। डासना जेल के सूत्रों के अनुसार तबियत ज्यादा बिगडऩे पर बंदी हरीश बाबू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी जिला जेल प्रशासन ने सीबीआई को दी। इसके बाद मृतक बंदी का मजिस्ट्रेट की देखरेख में पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक बंदी का सीबीआई कोर्ट में केस चल रहा था।
Updated on:
12 Mar 2020 05:49 pm
Published on:
12 Mar 2020 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
