18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेम में बाधक बने पिता की बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की

मेरठ में बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। वजह वह प्रेम में बाधा बन रहा था। इसके बाद शव को नलकूप में ले जाकर छिपा दिया। खून के धब्बों के निशान के आधार पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Upendra Singh

Nov 06, 2022

meeruth.jpg

शव‌ मिलने की सूचना पर घटना स्‍थल पर पहुंची पुलिस।

बहसूमा थाना क्षेत्र के मवाना का मामला है। यहां के रहने वाले सतवंत पांच दिन से लापता चल रहे थे। उनका शव रविवार के नलकूप के पास ग्रामीणों ने देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी। जहां पर उसे खून के धब्बों के निशान मिले। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ल‌िए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने सतवंत के घर पहुंची। जांच की तो घर में भी खून के निशान मिले।

पुलिस ने सतवंत की बेटी और नौकर को हिरासत में ले लिया। पुलिस जांच मे सामने आया कि घर में खून के निशान का पीछा करते हुए पुलिस आगे बढ़ी तो भूसे के कमरे में तक खून के निशान थे। कमरा खंगाला गया तो वहां पड़ा बांस भी खून से सना मिला। पुलिस ने मृतक की बेटी और नौकर से कड़ाई से पूछताछ की, तो सच सामने आ गया।

बताया कि दोनों ने मिलकर सतवंत की हत्या कर डाली और फिर शव को नलकूप पर लेजाकर डाल दिया। पुलिस का कहना है कि सतवंत के नौकर और बेटी के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। जिसका सतवंत विरोध करता था। उसे रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटनास्थल पर एसपी देहात भी मौके पर पहुंचे है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग