29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

International women’s Day: बेटियों ने किया मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन, आज जन्मी बच्चों को दिए कपड़े और पुष्टाहार

Highlights पीएचसी व यूपीएचएसी में छोटी बच्चों ने रिबन काटा रजपुरा में सीडीओ ने रिबन काट कर किया शुभारंभ किशोरी महिलाओं को दी गयी आयरन की गोलियां

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। रविवार को जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक माह के रविवार को आयोजित होने वाला मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला इस बार अनूठे अंदाज में मनाया गया। रजपुरा सीएचसी पर सीडीओ ईशा दूहन ने रिबन काट कर आरोग्य मेले का शुभारंभ किया। विश्व महिला दिवस होने के कारण अधिकतर सीएचसी व यूपीएचसी पर किशोरियों व छोटी बच्चियों ने रिबन काट कर मेले का शुभारंभ किया। विश्व महिला दिवस कें इस खास मौके पर जन्म लेने वाली बेटियों को कपड़े और उनकी मां को पोषणयुक्त आहार उपहार में दिया गया।

यह भी पढ़ेंः गंगा के बीच टापू पर बन रही थी अवैध शराब, तस्कर नाव तोड़कर हो गए फरार, डेढ़ घंटे तक फंसे रहे एसडीएम और उनकी टीम

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले को इस बार अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मातृशक्ति के सम्मान, महिला सशक्तीकरण, समानता और निजता के अधिकार को लेकर समर्पित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी व सीएमओ डा. राजकुमार ने मवाना रोड स्थित रजपुरा प्राथमिक स्वास्य केन्द्र में रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया गया। मेले का शुभांरभ करते हुए सीडीओ ने कहा इस बार को मुख्य आरोग्य मेला महिलाओं के लिये समर्पित है।मेले के माध्यम से किशोरी व महिलाओं केा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्र्ता द्वारा स्टॉल लगाकर कैल्शियम और ऑयरन टेबलेट का मुफ्त वितरण किया।

यह भी पढ़ेंः प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने जब गाया इंग्लिश सांग तो खुद को स्टेज पर थिरकने से नहीं रोक पाए शिक्षा अधिकारी

शास्त्रीनगर स्थित राजेन्द्र नगर यूपीएचसी में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा- वीपी सिंह ,डा. ऋचा ने छोटी बच्चें के साथ आरोग्य मैले का शुभारंभ किया गया। इस दौरान 109 मरीजों की जांच की गयी। इस दौरान 26 गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया। नगलाबटटू यूपीएचसी पर अरूनिमा बच्ची ने रिबन काटकर आरोग्य मेले का शुभारभ किया। इस दौरान आशा व एएनएम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीकारण, स्तनपान, परिवार नियोजन, संस्थागत प्रसव, पोषण की जानकारी दी गयी। जिले में लगे आरोग्य मेले में ओपीडी के साथ ही ब्लड प्रेशर, मौसमी बुखार, टीबी, मलेरिया, डेंगू की जांच के साथ ही उपचार भी कराया गया। गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को आवश्यक टीके लगाए गये।

यह भी पढ़ेंः हर्ष फायरिंग के आरोपी सपा के पूर्व मंत्री के दो शस्त्र लाइसेंस निलंबित, पुलिस की पकड़ से अभी भी बाहर

सीएचसी दौराला में पोषण पखवाडे आगाज किशोरी रैली निकाल कर किया गया। इस दौरान बाल विकास परियोजना दौराला द्वारा सीडीपीओ सुशील द्वारा किशोरी रैली का नेतत्व किया गया। किशोरी रैली विभिन्न स्थानों से होती हुई सीएचसी दौराला का पर समाप्त हुई। पोषण पखवाड़े के अंतर्गत सीएचससी आयी महिलाओं व किशोरियों को भोजन की सलाह, वीएचएसएनडी,गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण ,खून, पेट की जांच , आयरन व कैल्शियन की गोली का वितरण किया गया। इस दौरान एनीमिया कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 11 से 14 साल की स्कूल न जाने वाली किशोरियों की जांच की गयी।

Story Loader