
स्वच्छता ही सेवा 2023 के अन्तर्गत कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ में स्वच्छता मैराथन का आयोजन के मौके पर उपस्थित अधिकारी, जनप्रतिनिधि और प्रतिभागी।
स्वच्छता ही सेवा 2023 (15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023) के अन्तर्गत कचरा मुक्त भारत पखवाड़ा के सफल क्रियान्वयन हेतु स्वच्छता मैराथन का आयोजन कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ में किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव के नेतृत्व में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों की मानव श्रृंखला बनाकर पैदल मार्च कर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। स्वच्छता मैराथन का शुभारम्भ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, सांसद राज्यसभा कान्ता कर्दम, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने हरी झण्डी दिखाकर एवं गुब्बारे उड़ाकर किया।
कार्यक्रम में महिला रेस-400 मी0 का आयोजन किया गया। जिसमें सरधना विकास खंड की फरीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेरठ विकास खंड की प्रिया पोशवाल द्वितीय और पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात फ्री रन फॉर ऑल का आयोजन किया गया। जिसमें ने दौराला विकास खंड के अक्षयपाल प्रथम, मेरठ विकास खंड के सौरभ द्वितीय और विकास खण्ड-परीक्षितगढ़ के रिहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विकास खण्डों से मैराथन दौड़ में प्रथम रहे प्रतिभागियों की दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड-दौराला के सन्दीप प्रथम, विकास खण्ड-सरधना के रोहित द्वितीय तथा विकास खण्ड-रजपुरा के उदित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्त में विकास खण्डों से मैराथन दौड़ में द्वितीय एवं तृतीय रहे प्रतिभागियों की दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड-दौराला के आकाश ने प्रथम स्थान और मनीष दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि विकास खण्ड-सरूरपुरखुर्द के अभिषेक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विजयी रहे प्रतिभागियों को जनप्रतिनिधियों ने ट्राफी, मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। अन्त में सभी उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रतिभागियों को सांसद द्वारा स्वच्छता शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी दौराला, जानीखुर्द, मेरठ, परीक्षितगढ़, रजुपरा, रोहटा एवं सरधना को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के तहत उत्कृष्ट कार्य कराने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त प्रदेश स्तर पर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के अन्तर्गत मॉडल हेतु चयनित 06 ग्राम पंचायत-सिवाया (दौराला), ग्राम पंचायत-खानपुर (जानीखुर्द), ग्राम पंचायत-मोहिउद्दीपुर (मेरठ) ग्राम पंचायत- मो0 ललसाना (रजपुरा) ग्राम पंचायत-पूठखास (रोहटा) एवं ग्राम पंचायत- ख्वाजहापुर कुशावली (सरधना) एवं जनपद स्तर पर चयनित 09 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, पंचायत सहायक एवं सफाईकर्मी को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में राजेन्द्र अग्रवाल सांसद (मेरठ-हापुड़ लोकसभा), कान्ता कर्दम सांसद राज्यसभा, गौरव चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव, समस्त खण्ड विकास अधिकारी जनपद-मेरठ, समस्त ब्लॉक प्रमुख मेरठ, समस्त सहायक विकास अधिकारी जनपद-मेरठ, सफाई कर्मचारी, पंचायत सहायक आदि ने भाग लिया।
Published on:
29 Sept 2023 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
