10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब कलेक्ट्रेट के अफसरों आैर कर्मचारियों पर निगरानी रखेगा ‘डे-आॅफिसर’

कमिश्नर ने मेरठ कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया, डीएम को दिए ये निर्देश

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ मंडल के कमिश्नर डा. प्रभात कुमार ने मेरठ कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया और इस दौरान डीएम को निर्देश दिए कि वह कलेक्ट्रेट में व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए प्रतिदिन एडीएम, एसडीएम या अन्य अधिकारी में से किसी एक अधिकारी को कलक्ट्रेट का 'डे-ऑफिसर' नामित करें आैर वह अधिकारी निरीक्षण के बाद शाम को जिलाधिकारी को अपनी निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करे, ताकि जहां कहीं कमी मिलती है तो उसको ठीक किया जा सके।

यह भी पढ़ेंः दो नाबालिग बहनों को रखा गया था यहां, करवाया जाता था यह काम

लोगों के साथ करें बेहतर व्यवहार

कमिश्नर ने ऑडिट आपत्तियों का निस्तारण जल्द कराने, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस रखने, आम आदमी की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करने, शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने, गरीब व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं, लेखपाल व कानूनगो को आम आदमी से बेहतर ढंग से पेश आने के लिए उनकी एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश अफसरों को दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः जीत के जश्न में सपाइयों में चल गए लात-घूंसे, कपड़े भी फट गए...

तीन बड़े बकाएदार को भेजें जेल

कमिश्नर ने कलेक्ट्रेट के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को लम्बित वादों का निस्तारण प्राथमिकता पर करने, जारी आरसी की वसूली, पत्रावलियों का ठीक प्रकार से रख- रखाव करने, जनपद के तीन बड़े बकाएदारों को चिन्हित कर जेल भेजने, ऑडिट आपत्तियों का निस्तारण करने, लेखपाल व कानूनगो को आम आदमी से बेहतरी से पेश आने की शिक्षा देने के लिए वर्कशॉप कराने, धरने पर बैठे संग्रह अमीनों का धरनाकाल के दौरान का वेतन काटने को कहा है। न्यायालय चकबंदी के निरीक्षण के दौरान न्यायालय के बरामदे की छत जीर्णशीर्ण अवस्था में होने पर उसको तत्काल गिराकर नई छत बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ेंः कुख्यात का बेटा बोला- अपराध जगत से कोर्इ लेना-देना नहीं, पुलिस करना चाहती है एनकाउंटर