7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ में पहली बार देखा गया एेसा जानवर, लोगों में मचा हड़कंप

वन विभाग के अफसरों में मच गर्इ अफरातफरी, इसे देखने वालों की लग गर्इ भीड़

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ में पहली बार देखा गया एेसा जानवर, लोगों में मचा हड़कंप

मेरठ। मेरठ में गुरुवार की सुबह सवा पांच बजे कंपनी बाग माल रोड पर व्हीलर्स कलब के पास एेसा जानवर घूमता देखा गया, जाे पहले कभी नहीं देखा गया था। इसके बाद यहां मार्निंग वाॅक करने पहुंचे लोगों में हड़कंप मच गया। जहां-जहां यह जानवर गया, इसे देखने वालों की भीड़ बढ़ती गर्इ। इस तरह खुलेआम जानवर घूमने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अफसरों में भी अफरातफरी मच गर्इ।

यह भी पढ़ेंः इस ईद पर शीर की मिठास इन कारणों से हो रही फीकी

गांधी बाग में सुबह देखा इसे

रुड़की रोड स्थित गांधी बाग के पास व्हीलर्स क्लब के आसपास सुबह सवा पांच बजे एक हिरण घूमते देखा गया। वैसे इसे हिरण की प्रजाति का सांभर बताया जा रहा है, फिलहाल यह सेना के जंगलों की तरफ चला गया है। आपको बता दें इससे पहले भी मेरठ में कई बार तेंदुआ और हाथी आतंक की वजह से हड़कंप मच चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है कि हिरण की प्रजाति यहां घूमती हुई मिली है, जिसको लेकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन अभी तक भी कोई भी वन विभाग का अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है। वहां मौजूद कुछ कैंट क्षेत्र के सेना के लोगों ने अपने कैमरों में इस सांभर को कैद कर लिया।

यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी में र्इद आैर कांवड़ यात्रा पर खतरे को लेकर एडीजी ने दिए हैं ये कड़े आदेश

वन विभाग कुछ कहने से बच रहा

फिलहाल यह सांभर जंगल की तरफ चला गया है कहां गया है किस तरफ गया है वह सही में यह हिरण है या बारहसिंघा या फिर सांभर यह भी कोई सही से बताने के लिए तैयार नहीं है वन विभाग के अधिकारी भी मीडिया से बचते हुए दिख रहे हैं। सवाल यह है कि लगातार इस तरह से जंगली जानवर कई बार मेरठ की तरफ आ जाते हैं, क्योंकि मेरठ के आसपास तमाम जंगल लगता है यदि बिजनौर के जंगलों की बात करें मेरठ से बिजनौर की पूरी बेल्ट जंगल की ही है वहां से यह जानवर कई बार भटकते हुए इधर शहर की तरफ आ जाते हैं लेकिन आज तक भी वन विभाग के पास कोई इस तरह के पुख्ता इंतजाम नहीं है कि भटके हुए जानवरों को इधर आने से रोका जा सके।

यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी में 25 जून के बाद आ रहा है मानसून, मौसम विभाग ने जतार्इ संभावना