
वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा टोल टैक्स बढ़ाने जा रही है।
Toll Tax: दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग से सफर करने वालों को अब अधिक मंहगाई की मार झेलनी पड़ेगी। एक जुलाई से वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी में है। इसके लिए रूपरेखा को तैयार कर लिया गया है। बस एनएचएआई की हरी झंडी मिलने का इंतजार है।
एनएच-58 पर सिवाया गांव के पास वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा टोल है। जहां पर टैक्स की वसूली होती है। 1 जुलाई से कंपनी बढ़ा टैक्स को वसूलेगी। कार और जीप पर 10 रुपये और बस और ट्रक पर 15 और मल्टीएक्सल वाहन पर 30 रुपये तक अधिक टोल लगेगा।
3 बार बढ़ चुके हैं टोल टैक्स
इसके साथ ही लोकल टैक्स को भी बढ़ाने की तैयारी है। अभी तक लोकल टैक्स 25 रूपए था। इसमें पांच रुपये की बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में टोल प्लाजा पर आने और जाने की 14 लेन हैं और हाईवे से प्रतिदिन औसतन 30 से 35 हजार वाहन निकलते हैं। वीकेंड पर यह संख्या 40 हजार के पार हो जाती है।
2012 से लेकर अब तक कंपनी ने तीन बार टैक्स को बढ़ाया है। टैक्स को लेकर अभी तक कोई नियम कानून नहीं है। पिछले साल जुलाई में टोल टैक्स बढ़ाया गया था। कार-जीप के 95 से 110, बस और ट्रक के 335 से 385 और मल्टी एक्सल वाहन का टैक्स 585 से 620 रुपये किया गया था। लोकल की दरें 20 से बढ़ाकर 25 रुपये कर दी थीं।
इस समय वसूला जाने वाला टोल टैक्स
कार/जीप 110
बस/ ट्रक 385
मल्टी एक्सल वाहन 620
लोकल 25
टोल की संभावित दरें रुपये में
कार -जीप 120
ट्रक/बस 400
मल्टी एक्सल वाहन 650
लोकल 30
Updated on:
27 May 2023 05:27 pm
Published on:
27 May 2023 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
