24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Toll Tax: इस हाईवे से सफर करने वाले को ढ़ीली करनी होगी जेब, फिर बढ़ेगा टोल टैक्स, देखें पूरी लिस्ट

Toll Tax: अगर आप दिल्ली- देहरादून हाइवे से सफर करने वाले हैं। जो अब आपको अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी। क्योंकि, वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा टोल टैक्स को बढ़ाने की तैयारी में हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Anand Shukla

May 27, 2023

Delhi dehradun national Highway Express western toll plaza increased toll tax see list

वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा टोल टैक्स बढ़ाने जा रही है।

Toll Tax: दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग से सफर करने वालों को अब अधिक मंहगाई की मार झेलनी पड़ेगी। एक जुलाई से वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी में है। इसके लिए रूपरेखा को तैयार कर लिया गया है। बस एनएचएआई की हरी झंडी मिलने का इंतजार है।

एनएच-58 पर सिवाया गांव के पास वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा टोल है। जहां पर टैक्स की वसूली होती है। 1 जुलाई से कंपनी बढ़ा टैक्स को वसूलेगी। कार और जीप पर 10 रुपये और बस और ट्रक पर 15 और मल्टीएक्सल वाहन पर 30 रुपये तक अधिक टोल लगेगा।

3 बार बढ़ चुके हैं टोल टैक्स
इसके साथ ही लोकल टैक्स को भी बढ़ाने की तैयारी है। अभी तक लोकल टैक्स 25 रूपए था। इसमें पांच रुपये की बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में टोल प्लाजा पर आने और जाने की 14 लेन हैं और हाईवे से प्रतिदिन औसतन 30 से 35 हजार वाहन निकलते हैं। वीकेंड पर यह संख्या 40 हजार के पार हो जाती है।

2012 से लेकर अब तक कंपनी ने तीन बार टैक्स को बढ़ाया है। टैक्स को लेकर अभी तक कोई नियम कानून नहीं है। पिछले साल जुलाई में टोल टैक्स बढ़ाया गया था। कार-जीप के 95 से 110, बस और ट्रक के 335 से 385 और मल्टी एक्सल वाहन का टैक्स 585 से 620 रुपये किया गया था। लोकल की दरें 20 से बढ़ाकर 25 रुपये कर दी थीं।

इस समय वसूला जाने वाला टोल टैक्स

कार/जीप 110

बस/ ट्रक 385

मल्टी एक्सल वाहन 620

लोकल 25

टोल की संभावित दरें रुपये में

कार -जीप 120

ट्रक/बस 400

मल्टी एक्सल वाहन 650

लोकल 30