
Delhi- Meerut Expressway At Accident
Delhi- Meerut Expressway At Accident: मेरठ- दिल्ली एक्सप्रेस- वे पर शनिवार सुबह एक वैन और डंपर के आपस में टकराने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में स्कूली वैन के ड्राइवर और दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि अन्य नौ बच्चे घायल हैं। इन्हें चार अलग- अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।
यह हादसा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस- वे पर गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में हुआ है। कूड़े का डंपर लालकुआं से दिल्ली की तरफ जा रहा था। उसके पीछे एक स्कूली वैन आ रही थी। वैन सवार 11 स्कूली बच्चे अमरोहा से दिल्ली के जामिया में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा देने जा रहे थे। क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में अचानक यह वैन डंपर से जा भिड़ी। हादसे में ड्राइवर अनस की मौत हो गई है।
हादसे के बाद तुरंत सभी घायल बच्चों को नजदीकी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान दो बच्चों ने दम तोड़ दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एक और बच्चे की हालत नाजुक बताई गई है। इस हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि डंपर दो-चार सेकेंड के लिए हाईवे किनारे खड़ा हुआ था, तभी यह हादसा हुआ है।
घायल बच्चों का चार अस्पतालों में चल रहा है इलाज
एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया, "जामिया दिल्ली में आज कक्षा छह का एंट्रेंस एग्जाम था। उसी के लिए अमरोहा जिले से 11 बच्चे अर्टिगा गाड़ी में बैठकर दिल्ली जा रहे थे। सभी बच्चों की उम्र 10 से 13 साल के बीच है। हादसे में एक ड्राइवर और दो बच्चों की मौत हुई है। बाकी बच्चों का इलाज चार अस्पतालों में चल रहा है।"
Updated on:
30 Mar 2024 06:10 pm
Published on:
30 Mar 2024 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
