
दिल्ली पुलिस का लापता सिपाही गोपीचंद। (फाइल फोटो)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस का सिपाही संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया है।
लापता सिपाही का नाम गोपीचंद है और वह सरधना थाना क्षेत्र के गांव पोहल्ली का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस का सिपाही 26 मार्च की शाम 4.30 बजे से लापता है। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर बरामदगी की मांग की है।
आज एसएसपी आफिस पहुंचे लापता सिपाही के भाई ने बताया कि उनका भाई गोपीचंद्र दिल्ली पुलिस में सिपाही है।
वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में उनमें घर पर तैनात है। बताया कि उनका भाई 13 मार्च से 7 अप्रैल तक की छुटटी लेकर घर आया था।
उसने बताया कि 26 मार्च की शाम को उसके पास एक फोन आया और वह घर से निकल गया। उसके बाद से गोपीचंद्र का कुछ पता नहीं है।
परिजनों ने अनहोनी की आशंका जाहिर की है। परिजनों ने एसएसपी से सिपाही गोपीचंद की बरामदगी की मांग की है।
एसपी देहात का कहना है कि लापता सिपाही की तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमें लगाई हुई हैं। उसका मोबाइल भी सर्विलांस पर लगाया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही उसकी तलाश कर ली जाएगी।
Updated on:
03 Apr 2023 06:46 pm
Published on:
03 Apr 2023 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
