script

Big Breaking: मेरठ में बदमाशों ने की दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या, बेटी हुर्इ घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध में लगाया जाम

locationमेरठPublished: Oct 14, 2018 08:39:10 pm

Submitted by:

sanjay sharma

थाना पुलिस ने अपने अफसरों से छुपाए रखी घटना, जाम लगने के बाद उन्हें पता चला

meerut

Big Breaking: मेरठ में बदमाशों ने की दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या, बेटी हुर्इ घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध में जाम लगाया

मेरठ। खाकी का खौफ किस कदर बदमाशों के बीच है इसका पता इसी घटना से चलता है जब लूट का विरोध करने पर दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना थाना खरखौदा के गांव बावनपुरा जंगल की है। दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल अपने गांव आया हुआ था और एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने के बाद देर शाम अपने गांव वापस लौट रहा था। बदमाशों की गोली से मृतक हेड कांस्टेबल की बेटी भी घायल हो गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माना जा रहा है कि लूट के इरादे से बदमाशों ने हेड कांस्टेबल की कार रुकवाने का प्रयास किया आैर नहीं रोकने पर कार का पीछे करके वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मेरठ-हापुड़ हाइवे को जाम कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर बदमाश फरार हो गए। थाना पुलिस ने आधा घंटे तक वारदात को अधिकारियों से छिपाए रखा, लेकिन ग्रामीणों के जाम लगाने के बाद घटना की जानकारी अधिकारियों को लगी। अधिकारी मौके पर रवाना हो गए।
यह भी पढ़ेंः योगी की पुलिस का काम किया ग्रामीणों ने, कुख्यात उधम सिंह के तीन शूटरों ने मांगी रंगदारी तो किया यह हाल

दो दिन पहले ही परिवार समेत आया था सरबजीत

किला परीक्षिगढ़ थाना के गांव बढ़ला गांव निवासी सरबजीत दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल था। उसके पिता रिटायर्ड फौजी हरजीत गांव में ही रहते हैं। वह दो दिन पहले दिल्ली से परिवार सहित गांव आया था। रविवार की सुबह वह अपनी पत्नी संगीता और तीन बच्चों के साथ खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव कबट्टा में बने नए गुरुद्वारे की स्थापना समारोह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गया था। कार्यक्रम में शामिल होकर वह दोपहर बाद करीब 6 बजे अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान जब वह बावनपुरा के जंगल से निकल रहा था तभी रोड पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने सरबजीत की कार को रोकने का प्रयास किया। सरबजीत ने मौका भांप लिया और कार न रोककर उसकी स्पीड तेज कर दी। बदमाशों ने कार के शीशे को डंडा मारकर तोड़ दिया। कार अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई। इसी बीच सरबजीत को बदमाशों ने गोली मार दी। राहगीरों ने सरबजीत को मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः ये तांत्रिक काला जादू के नाम पर करते थे लाखों की ठगी, गुजरात पुलिस ने जब इनके कारनामे खोले तो सभी रह गए दंग

गुस्साए ग्रामीणों ने मेरठ-हापुड़ हाइवे पर जाम लगाया

घटना की जानकारी जब कबट्टा और बढ़ला के ग्रामीणों को लगी तो वे घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने मेरठ-हापुड़ रोड पर स्थित गांव कैली पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसपी देहात राजेश कुमार व सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने जाम खोलने से इनकार कर दिया। ग्रामीण मौके पर आलाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों के उग्र होते रूप को देखकर पुलिस ने सड़क पर आने जाने वाले वाहनों को कई किमी पहले ही रोक दिया। समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था।

ट्रेंडिंग वीडियो