scriptViral Fever In UP: बेकाबू हो रहा डेंगू का डंक, मरीजों का आंकडा 50 के पार | dengue case increase speed up in meerut | Patrika News

Viral Fever In UP: बेकाबू हो रहा डेंगू का डंक, मरीजों का आंकडा 50 के पार

locationमेरठPublished: Sep 10, 2021 12:38:00 pm

Submitted by:

Nitish Pandey

Viral Fever In UP: सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि बुखार के मरीजों की कोविड, डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया की जांच की जाएगी। कैंप लगाकर मरीजों का सैंपल लिया जाएगा।

dengu.jpeg
Viral Fever In UP: मेरठ जिले में डेंगू का डंक बेकाबू हो रहा है। मरीजों का आंकड़ा 50 पार होकर 52 तक पहुंच चुका है। गुरुवार को डेंगू के 8 नए मरीज मिले। अब तक 52 लोगों में डेंगू के लक्षण मिल चुके हैं। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर अशोक तालियान ने बताया कि इस समय अस्पताल में सक्रिय मरीजों की संख्या 30 तक पहुंच चुकी है। वहीं डेंगू के बढ़ते दायरे के चलते निजी, मेडिकल और जिला अस्पताल की लैबों में जांच का लोड बढ़ गया है। जिला प्रशासन ने डेंगू की जांच करने वाली लैबों को एक अतिरिक्त सैंपल रखने का निर्देश दिया है, जिसकी जांच मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल में की जाएगी। डॉक्टरों के अनुसार मरीजों को दर्द निवारक दवाएं नहीं लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

देर रात पुलिस से मुठभेड़ में 25 हजारी बदमाश के पैर में लगी गोली

मरीजों की तलाश कर रही है 1334 टीमें

वहीं स्वास्थ्य विभाग की 1334 टीमें घर-घर जाकर मरीजों की खोजबीन में जुटी हैं। स्वास्थ्य विभाग की इन टीमों ने 72573 घरों का सर्वे कर 453 बुखार के मरीज तलाश लिए। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर अशोक तालियान ने बताया कि इसमें 181 में सर्दी-जुकाम के साथ बुखार मिला। 44 मरीज ऐसे थे, जिन्हें दो सप्ताह से ज्यादा समय से खांसी आ रही है। इनमें टीबी की जांच की जा सकती है। 11 में खांसी के साथ खून आ रहा है, जिसे चिकित्सकों ने गंभीर लक्षण माना है। तीन मरीजों में ठंडक लगने के साथ बुखार आया।
मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगी जांच

वहीं, सर्वे अभियान में तीसरे दिन 887 गर्भवती महिलाओं की जानकारी मिली। 2527 बच्चे ऐसे मिले, जिन्हें नियमित टीका नहीं लगा है। 45 साल से ज्यादा उम्र के 12931 लोग मिले, जिनका कोविड टीकाकरण नहीं हुआ है। सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि बुखार के मरीजों की कोविड, डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया की जांच की जाएगी। कैंप लगाकर मरीजों का सैंपल लिया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में जल्द ही जापानी इंसेफ्लाइटिस, स्क्रब टाइफस एवं अन्य प्रकार के बुखारों की जांच शुरू कर दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो