24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2000 Rupee Note: ATM की CRM में जमा करें 2000 का नोट, ATM में बचे नोट होंगे वापस

2000 Rupee Note: आरबीआई ने 2000 के नोट वापस लेने की घोषणा की है। आरबीआई के इस निर्णय के बाद से बैंकों ने ATM ऑपरेटरों से 2000 के नोट एटीएम से हटाने को कहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 23, 2023

ma2303.jpg

2000 Rupee Note: एटीएम अधिकारियों के अनुसार, 260000 एटीएम (व्हाइट लेबल एटीएम यानी डब्ल्यूएलए समेत) में 3 से 5 फीसदी मशीनों में 2000 रुपए के नोट अभी हैं। शुक्रवार को आरबीआई का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद बैंक और एटीएम परिचालकों ने 2000 रुपए के नोट की निकासी बंद कर दी।

एटीएम मशीनों का प्रबंधन देखने वाली एक कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जहां एटीएम से सिर्फ नकदी निकाली जाती है। वहीं कैश रीसाइक्लिंग मशीनों (सीआरएम) में कैश जमा भी किया जाता है।

अधिकारी ने बताया कि बैंकों ने एटीएम और सीआरएम मशीनों को लेकर सूचना दी है। अब 2000 रुपये के नोट नहीं निकलेंगे। इसी तरह व्हाइट लेबल एटीएम परिचालकों ने 2000 रुपए की निकासी पर रोक लगा दी है। देश में करीब 30000-40,000 डब्ल्यूएलए हैं।

कैश रीसाइक्लिंग मशीनों में जमा होंगे 2000 के नोट
कैश जमा करने वाली मशीनें यानी सीआरएम 2000 रुपए के नोट स्वीकार करती रहेंगी। इन मशीनों में ग्राहक चलन से बाहर होने जा रहे इन नोटों को जमा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हम सीआरएम को नोट जमा करने के लिए खुला रखेंगे। लेकिन इनसे 2000 रुपए के नोटों की निकासी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: 2000 Rupee Note: 2000 रुपए की कितनी रकम जमा करने पर जरूरी होगा पेन कार्ड, जाने यहां

इस बीच, सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने स्पष्ट किया है कि बैंक में 2000 रुपए के बदले अन्य रुपए लेने के लिए कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी।

रिजर्व बैंक का सर्कुलर जारी होते ही बैंकों ने एटीएम ऑपरेटरों से 2000 रुपए के नोट हटाने और इन्हें बैंकों को लौटाने के निर्देश जारी किए हैं।