22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ में वेटलिफ्टिंग करते हुए बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, यहां माफिया की जगह नहीं

मेरठ पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने वेटलिफ्टिंग की। उसके बाद उन्होंने कहा यूपी में माफिया की कोई जगह नहीं।  

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Mar 12, 2023

मेरठ में वेटलिफ्टिंग करते हुए बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, यहां माफिया की जगह नही

मेरठ में वेटलिफ्टिंग करते डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

आज मेरठ में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने महिला वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का उद्धाटन किया। बृजेश पाठक आज सुबह 11.30 बजे मेरठ के परतापुर हवाई पटटी पर विमान से पहुंचे। जहां पर उनका भाजपाइयों ने बुके देकर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : Photo Gallery: उपराष्ट्रपति ने बताया योग का महत्व, राज्यपाल बोलीं, 'आयुर्वेद में करियर बना रहे युवा'

इसके बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सीधे जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक कैलाश प्रकाश स्टेडियम पहुंचे।

जहां पर उपमुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया की जिला स्तरीय महिला वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से भी बातचीत की।

यह भी पढ़ें : weather Update: दो दिन में बढ़ेगा चार डिग्री तापमान, जानिए आज मौसम का हाल

इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में कानून का राज है। देश और प्रदेश में माफियाओं की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। प्रदेश सरकार में किसान आज बहुत खुशहाल है। मजदूर वर्ग को कई सुविधाएं मिल रही हैं।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मेरठ में प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय खोला जा रहा है। इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार खेलों को लेकर बेहद संवेदनशील है। आज जिला स्तर से प्रदेश के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

खेलो इंडिया योजना के तहत जिला स्तर पर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता की जा रहीं हैं। इससे महिला खिलाडियों को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें : गैंगस्टर ने जेल से फोन करके दी गवाह को जान से मारने की सुपारी


मेरठ में पहली बार खेलो इंडिया की महिला वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता हो रही है। प्रतियोगिता के शुभारंभ के बाद उपमुख्यमंत्री कैंट विधायक अमित अग्रवाल द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए।