
Ganga Mela Makhdumpur : गंगा किनारे बसा तंबुओं का नगर,चप्पे—चप्पे पर पुलिस बल तैनात
Kartik Purnima Ganga Mela Makhdumpur मखदूमपुर में गंगा किनारे तंबुओं का नगर बस गया है। मेला मखदूमपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुगण गंगा में स्नान करेंगे। जनपद में गंगा स्नान के अन्तर्गत मखदूमपुर में लगने वाले गंगा स्नान मेले के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासन की तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। तैयारियों की समीक्षा पहले जिलाधिकाकरी और उसके बाद एडीजी मेरठ जोन भी कर चुके हैं। मेला स्थल मखदूमपुर पहुंचे एडीजी के साथ एसएसपी मेरठ, एसपी देहात, सीओ मवाना, एसड़ीएम मवाना एवं मेले से सम्बन्धित जिला पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।
मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर की गयी तैयारियों की जानकारी कर एड़ीजी मेरठ जोन द्वारा सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसी के साथ प्रभारी निरीक्षक हस्तिनापुर, मेला प्रभारी को मेला परिसर में लगनी वाली दुकानों से होने वाली अव्यस्थाओं के दूर करने के लिए विशेष उपाय करने को निर्देशित किया गया। बता दें कि मेला मखदूमपुर का उद्धाटन सांसद राजेंद्र अग्रवाल कर चुके हैं। उसके बाद से मेला शुरू हो गया है। कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से कार्तिक पूर्णिमा पर मेला नहीं लगा था। अब पूरे दो साल बाद इस बार मखदूमपुर मेला शुरू हुआ है। कार्तिक गंगा मेला में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है।
मेरठ के मखदूमपुर में खादर में गंगा किनारे इस रौनक है। दिन रात मेले में चहल—पहल बनी हुई है। चारों ओर गंगा आरती और धार्मिक गाने बज रहे हैं। बता दें कि कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि पर विशेष रूप से गंगा खादर में मेला आयोजित किया जाता है। इस मेले में दूर—दूर से श्रद्धालुगण बैल व भैंसा गाड़ियों के अलावा ट्रैक्टर ट्रॉलियों से आते हैं। किसान सपरिवार मेले में पहुंचते हैं और कार्तिक माह में कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली से पर स्नान इत्यादी कर धर्म लाभ उठाते हैं। इस बार गंगा किनारे खादर में विशाल जनसमूह तंबुओं के नगर में डेरा डाले हुए है। मेला का आयोजन जिला पंचायत की तरफ से कराया जाता है।
Published on:
07 Nov 2022 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
