
Divyang Pension Scheme : दिव्यांगजनों ने जल्द नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगी दिव्यांग पेंशन
Divyang Pension Scheme 2022 जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अनिल कुमार ने जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जो दिव्यांग भरण.पोषण अनुदानध्कुष्ठावस्था पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है को सूचित करते हुये बताया कि उनकी दिव्यांग पेंशन में विभागीय पोर्टल https://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx पर जाकर अपनी पेंशन में मोबाईल नम्बर व आधार कार्ड अपडेट कराना आवश्यक है। उन्होेंने कहा कि किसी भी दिव्यांग को दिव्यांग पेंशन में मोबाईल नम्बर व आधार कार्ड अपडेट करने में कोई समस्या आ रही है तो वो दिव्यांगजन अपनी बैक पासबुकए आधार कार्ड व मोबाईल नम्बर के साथ उनके कार्यालय में उपस्थित होकर मोबाईल नम्बर व आधार कार्ड अपडेट करा सकता है। अन्यथा दिव्यांग पेंशन बन्द हो जायेगी।
वहीं उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ में शिक्षा प्राप्त करने के लिए भी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मेरठ अनिल कुमार ने जनपद के दिव्यांगजनों को सूचित करते हुये बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के शैक्षणिक पुनर्वास एवं कौशल विकास के उद्देश्य से डॉ0 शकुन्तला मिश्राए राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी है। इस विश्वविद्यालय में 50 प्रतिशत सीटें दिव्यांगजनों हेतु आरक्षित है तथा आरक्षित सीटों का 50 प्रतिशत सीटें दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिये आरक्षित है।
डॉ0 शकुन्तला मिश्राए राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय मे पूर्णतया बाधारहित अवसंरचना के साथ सुगम संसाधनों के माध्यम से शिक्षणण्प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि कोई दिव्यांगजन उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहता है तो वह डॉ0 शकुन्तला मिश्राए राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालयए मोहान रोड लखनऊ में शिक्षा प्राप्त कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए ईमेल आईडी registrar@dsmnru.ac.in एवं मोनं 8887222002 पर संपर्क कर सकते है।
Published on:
20 Aug 2022 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
