27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहचान छिपाने काे हत्या के बाद जलाया ताे अधजले काे शव काे नाेचने लगे कुत्ते

पहचान मिटाने के लिए लाश को जलाया खाली प्लाट में लाश मिलने से मची सनसनी लाश के पास पड़ी थी खून से सनी ईंट

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Feb 06, 2021

chhindwara

chhindwara

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ (meerut news ) बुढ़ाना गेट के पास एक खाली प्लाट में युवक की अधजली लाश पड़ी मिली जिसे कुत्ते नोंच रहे थे। एसी आशंका जताई जा रही है कि, लाश को हत्या के बाद पहचान मिटाने के उदेश्य से जलाया गया हाेगा। लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस चौकी पर दी तो मौके पर कोतवाली पुलिस और बुढाना गेट चौकी की पुलिस पहुंची। पुलिस ने बॉडी काे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: दुस्साहस : बिजनाैर में सरेआम हत्या करके भागे नहीं बीड़ी सुलगाते रहे हत्याराेपी

एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। फॉरेंसिक टीम अपना कार्य कर रही है। उसके बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले ले जाएंगे। लाश के कपड़ों से मृतक की पहचान कराए जाने की काेशिश की जा रही है। लाश को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शव के पास ही खून से सनी ईंट भी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद : कटरा केशव देव मामले में अब 8 मार्च को होगी अगली सुनवाई

कोतवाली के बुढ़ाना गेट में धर्मशाला बनारसी आश्रम के सामने प्लॉट है। शनिवार सुबह आसपास के दुकानदारों देखा की प्लॉट में एक शव पड़ा है, जिसे कुत्ते नोच रहे हैं। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सब की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। आरोपितों ने युवक की पहले ईटों से वार का हत्या ( murder ) की और फिर शव को जला दिया। एसपी सिटी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की दो टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।