19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut Double murder: हस्तिनापुर में दिनदहाड़े डबल मर्डर, बदमाशों ने बरसाई अंधाधुंध गोलियां; देखें वीडियो

Meerut Double murder: मेरठ के हस्तिनापुर में दिनदहाड़े डबल मर्डर की वारदात हुई है। बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर दो लोगों की हत्या कर दी। मेरठ में डबल मर्डर की वारदात से जिला दहल उठा।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jul 23, 2023

Meerut Double murder: हस्तिनापुर में दिनदहाड़े डबल मर्डर, बाइक सवार बदमाशों ने बरसाई अंधाधुंध गोलियां

हस्तिनापुर में दिनदहाड़े डबल मर्डर

Meerut Double murder: मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े बदमाशों ने दो लोगों की गोलियां से भूनकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। मेरठ में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस अधिकारी और थाना पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घटना हस्तिनापुर कस्बे के उधम सिंह चौक के पास हुई। जहां अज्ञात बदमाशों ने दो लोगों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। मामला कस्बे के उधम सिंह चौक के पास का है। जहां पर अज्ञात बदमाशों ने दो लोगों की दिनदहाड़े गोली बरसाकर हत्या कर दी। दो लोगों की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर रही है।

घटना कस्बे के थाने से एक किमी की दूरी का है। सैफपुर कर्मचंदपुर तिराहे पर डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया। डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मेरठ में डबल मर्डर का मामला रविवार शाम करीब 4:30 बजे के आसपास का है। जहां पर पाली निवासी अरविंद अपने गांव के सुरेंद्र की ई रिक्शा में बैठकर हस्तिनापुर आ रहा था। जब हस्तिनापुर मार्ग पर सैफपुर कर्मचंदपुर तिराहे पर पहुंचा तो बाइक पर सवार बदमाशों ने दोनों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई।

धड़ाधड़ गोली चलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। लोग गोली से बचने के लिए दहशत में इधर-उधर जान बचाने के लिए भागने लगे। इसके बाद जैसे-तैसे मामले की सूचना थाना पुलिस को लगी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

घटना की सूचना जैसे ही परिवार के लोगों को लगी तो कोहराम मच गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं पुलिस मौके पर मौजूद हैं। एक साथ मेरठ में डबल मर्डर की इस घटना से कस्बे के लोग सहमे हुए हैं। कस्बे में दिनदहाड़े एक साथ डबल मर्डर की घटना थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों को दी। अभी तक बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।