
meerut
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ। परिवहन विभाग ने मेरठ सहित प्रदेश के महानगरों में प्रतिदिन बनने वाले स्थाई और अस्थाई (लर्निंग) ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) की संख्या बढ़ा दी है। इसलिए डीएल बनवाने वालों को अब जल्द तारीखें मिलेंगी।
एआरटीओ प्रशासन श्वेता वर्मा ने बताया कि त्योहरों के मद्देनजर मेरठ सहित प्रदेश के महानगरों में रोजाना बनने वाले स्थाई और अस्थाई डीएल की संख्या बढ़ा दी गई है। इससे डीएल बनवाने के लिए आवेदकों को अब जल्द तारीखें मिलेंगी। अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के तीन महीने तक कोई तारीख नहीं मिलती थी। अब प्रतिदिन बनने वाले ड्राइविंग लाइसेंसों की संख्या बढ़ने से एक महीने के बाद बुलावा आ जाएगा।
उन्होंने बताया कि महानगरों में लोग दशहरा और दीपावली के आसपास सबसे अधिक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते हैं। रोजाना बनने वाले डीएल की संख्या बढ़ने से अब आवेदकों को टाइम स्लाॅट के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। आवेदक ऑनलाइन फीस जमा करके टाइम स्लॉट लेकर आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे। बता दें कि आनलाइन एप्लाई करने वालों को भी दिसंबर की तारीख मिली हुई है जिसके चलते उन लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिन लोगों ने वाहन खरीद लिए हैं और उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं हैं उनको आए दिन ट्रैफिक पुलिस से दो-चार होना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: जमीयत ने कहा हम असम नागरिकता मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
कुछ लोगों ने रोज की ऐसी परेशानी से बचने के लिए वाहनों को ही घर में खड़ा कर दिया है। छात्रा शताक्षी को डीएल बनवाने के लिए दिसंबर की तारीख मिली है उसने नई स्कूटी ली है। उसको दो बार ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो स्कूटी को घर में ही खड़ा कर दी, उसका कहना है कि अब जब डीएल बनेगा तभी स्कूटी चलाएंगी। एआरटीओ श्वेता वर्मा कहती हैं कि ड्राइविंग लाईसेंस के लिए वेटिंग जल्द ही खत्म कर दी जाएगी।
Updated on:
26 Oct 2020 07:55 pm
Published on:
26 Oct 2020 07:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
