
आरटीओ से मिली इन तारीखों में अब नहीं बनेंगे लर्निग और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस
प्रदेश भर के जिलों के आरटीओ कार्यालयों में अब फरवरी और मार्च की इन तिथियों में लर्निग या स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन सकेंगे। अगर आपको भी इस तारीख में लर्निग और स्थाई लाइसेंस बनवाने के लिए इन तारीखों में शिडयूल जारी किया गया है तो इससे पहले जाकर एक बार आरटीओ में इस बारे में पूरी तरह से जानकारी कर लीजिए।
इन कारणों से नहीं बन सकेंगे लर्निग लाइसेंस और स्थायी लाइसेंस
बता दें कि मेरठ सहित पूरे प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसमें पहले चरण के चुनाव का मतदान कल यानी 10 फरवरी को है। इसके अलावा फरवरी में मतदान के पांच चरण होंगे जबकि मार्च में दो चरणों का मतदान होगा। फरवरी में 10 तारीख के अलावा अन्य जिन तिथियों को मतदान होना है उनमें 14 फरवरी को दूसरा चरण,20 फरवरी रविवार को तीसरा चरण,23 फरवरी को चौथा चरण और 27 फरवरी को पांचवें चरण का मतदान होगा। जिस जिले में इन तिथियों में मतदान होना हैं उन जिलों के आरटीओ कार्यालय में इन तिथियों में लर्निग या स्थायी लाइसेंस की जो तारीख दी गई है वो आगे बढ़ा दी जाएगी। यानी फरवरी में इन तारीखों में जिन जिलों में मतदान होंगे अगर उन जिलों के आरटीओ आफिस ने आपको लार्निग या स्थायी लाइसेंस के लिए शिडयूल दिया है तो वह शिडयूल अपने आप ही कैसिंल हो जाएगा। वहीं मार्च की 3 तारीख को छठा चरण और 7 मार्च को सातवें चरण का मतदान होना है।
इसके अलावा 10 मार्च को मतगणना होगी। यानी मार्च में भी इन तीन तारीखों में जिन जिलों में मतदान होगा वहां पर आरटीओ आफिस द्वारा लर्निग या स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस का शिडयूल बदलेगा। जिन लोगों को आरटीओ विभाग से इन तारीखों में लर्निग लाइसेंस या स्थायी लाइसेंस बनवाने का शिडयूल आरटीओ विभाग ने जारी किया है तो इन तिथियों में यह लाइसेंस नहीं बनाए जाएंगे।
पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी यूपी से हो रही है। दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी रविवार है। 23 फरवरी को27 फरवरी को 3 मार्च को वोटिंग मतदान 7 मार्च को और 10 मार्च को मतगणना होगी। 10 मार्च को पूरे प्रदेश के आरटीओ कार्यालय में लर्निग और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दिया गया शिडयूल बदला जाएगा।
कई महीने पहले दिया गया था शिडयूल
मेरठ आरटीओ हिमेश तिवारी ने बताया कि लर्निग और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कई महीने शिडयूल दिया जाता है। फरवरी और मार्च के लिए भी दो महीने पहले ही लर्निग और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए तारीख लोगों को दी गई थी। अब मेरठ में आगामी 10 फरवरी को जिन लोगों को तारीख दी गई थी वो अब एक दिन आगे बढ़ा दी गई है। इसी तरह से प्रदेश में जिन जिलों में जिस तारीख में मतदान होगा वहां पर लर्निग और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस की तिथि को आगे बढ़ा दिया जाएगा।
Published on:
09 Feb 2022 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
