25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरटीओ से मिली इन तारीखों में अब नहीं बनेंगे लर्निग और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस

अगर फरवरी और मार्च महीने में निम्न तारीखों में आरटीओ विभाग ने लर्निग या स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का शिडयूल दिया है तो इन तारीखों में काम नहीं होगा। आरटीओ विभाग ने अगर फरवरी और मार्च महीने की इन तारीखों में कार्यालय लाइसेंस टेस्ट के लिए बुलाया गया है तो जाने से पहले एक बार मोबाइल पर नए शिडयूल की तारीख देख लें।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Feb 09, 2022

आरटीओ से मिली इन तारीखों में अब नहीं बनेंगे लर्निग और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस

आरटीओ से मिली इन तारीखों में अब नहीं बनेंगे लर्निग और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस

प्रदेश भर के जिलों के आरटीओ कार्यालयों में अब फरवरी और मार्च की इन तिथियों में लर्निग या स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन सकेंगे। अगर आपको भी इस तारीख में लर्निग और स्थाई लाइसेंस बनवाने के लिए इन तारीखों में शिडयूल जारी किया गया है तो इससे पहले जाकर एक बार आरटीओ में इस बारे में पूरी तरह से जानकारी कर लीजिए।

इन कारणों से नहीं बन सकेंगे लर्निग लाइसेंस और स्थायी लाइसेंस
बता दें कि मेरठ सहित पूरे प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसमें पहले चरण के चुनाव का मतदान कल यानी 10 फरवरी को है। इसके अलावा फरवरी में मतदान के पांच चरण होंगे जबकि मार्च में दो चरणों का मतदान होगा। फरवरी में 10 तारीख के अलावा अन्य जिन तिथियों को मतदान होना है उनमें 14 फरवरी को दूसरा चरण,20 फरवरी रविवार को तीसरा चरण,23 फरवरी को चौथा चरण और 27 फरवरी को पांचवें चरण का मतदान होगा। जिस जिले में इन तिथियों में मतदान होना हैं उन जिलों के आरटीओ कार्यालय में इन तिथियों में लर्निग या स्थायी लाइसेंस की जो तारीख दी गई है वो आगे बढ़ा दी जाएगी। यानी फरवरी में इन तारीखों में जिन जिलों में मतदान होंगे अगर उन जिलों के आरटीओ आफिस ने आपको लार्निग या स्थायी लाइसेंस के लिए शिडयूल दिया है तो वह शिडयूल अपने आप ही कैसिंल हो जाएगा। वहीं मार्च की 3 तारीख को छठा चरण और 7 मार्च को सातवें चरण का मतदान होना है।

यह भी पढ़े : UP Assembly Elections 2022 : मतदाता पहचान पत्र के अलावा मतदान करने के लिए आयोग ने दिये ये 12 विकल्प

इसके अलावा 10 मार्च को मतगणना होगी। यानी मार्च में भी इन तीन तारीखों में जिन जिलों में मतदान होगा वहां पर आरटीओ आफिस द्वारा लर्निग या स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस का शिडयूल बदलेगा। जिन लोगों को आरटीओ विभाग से इन तारीखों में लर्निग लाइसेंस या स्थायी लाइसेंस बनवाने का शिडयूल आरटीओ विभाग ने जारी किया है तो इन तिथियों में यह लाइसेंस नहीं बनाए जाएंगे।
पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी यूपी से हो रही है। दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी रविवार है। 23 फरवरी को27 फरवरी को 3 मार्च को वोटिंग मतदान 7 मार्च को और 10 मार्च को मतगणना होगी। 10 मार्च को पूरे प्रदेश के आरटीओ कार्यालय में लर्निग और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दिया गया शिडयूल बदला जाएगा।

यह भी पढ़े : UP Assembly Elections 2022 : सावधान! सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की तो जाना होगा जेल

कई महीने पहले दिया गया था शिडयूल
मेरठ आरटीओ हिमेश तिवारी ने बताया कि लर्निग और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कई महीने शिडयूल दिया जाता है। फरवरी और मार्च के लिए भी दो महीने पहले ही लर्निग और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए तारीख लोगों को दी गई थी। अब मेरठ में आगामी 10 फरवरी को जिन लोगों को तारीख दी गई थी वो अब एक दिन आगे बढ़ा दी गई है। इसी तरह से प्रदेश में जिन जिलों में जिस तारीख में मतदान होगा वहां पर लर्निग और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस की तिथि को आगे बढ़ा दिया जाएगा।