27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Triple Murder in Baghpat: तीनों को मार दिया, जाकर कर दो अंतिम संस्कार…पिता-चाचा और बुआ की हत्या कर आरोपी बोला

बागपत में एक शराबी ने अपने पिता,चाचा और बुआ की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने अपनी दूसरी बुआ को घटना की जानकारी दी।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Apr 12, 2023

Triple Murder in Baghpat: तीनों को मार दिया, जाकर कर दो अंतिम संस्कार...पिता-चाचा और बुआ की हत्या कर आरोपी बोला

घर में तीन लोगों की हत्या के बाद शोकाकुल परिवार की महिलाएं।

तीनों को मार दिया है। घर में लाश पड़ी है। जाकर अंतिम संस्कार कर लो। आरोपी ने ये बात अपनी बुआ के घर जाकर बोली। घटना मंगलवार देर रात की है। जहां पर एक परिवार के तीन लोगों की एकसाथ हत्या कर दी गई।

घटना की जानकारी आज सुबह लगी तो गांव में सनसनी फैल गई। थाना छपरौली क्षेत्र के गांव शबगा में शराब के नशे में एक युवक ने अपने पिता, चाचा व बुआ की गला दबाकर हत्या कर दी।

इसे बाद तीनों के शव एक चारपाई पर रखकर रजाई से ढक दिए।


यह भी पढ़ें : रमजान 2023: मस्जिदों में तरावीह से दिया जा रहा मानवता और सद्भाव का संदेश

बुधवार सुबह हत्यारोपी सिरसली गांव में अपनी दूसरी बुआ के घर पर पहुंचा और हत्याकांड की जानकारी देते हुए बोला कि मैंने तीनों की हत्या कर दी है। एक साथ तीन हत्या से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना पर छपरौली, बड़ौत सहित अन्य थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंचे और तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। उधर, तीन हत्याओं से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर भारी संख्या में भीड़ जुटी है।

जानकारी के अनुसार मृतक ऋषिपाल व श्रीपाल पुत्रगण कालू व उनकी बहन वीरमति साल शबगा गांव के रहने वाले थे। मंगलवार की देर रात सभी घर पर थे।

इसी दौरान ऋषिपाल का बेटा अंजल उर्फ मालू शराब के नशे में करीब 1:00 बजे घर पहुंचा, जहां पर शराब पीने को लेकर उसकी अपने पिता व चाचा श्रीपाल से कहासुनी हो गई। इसके बाद जब सब सो गए तो लागू कुमान नशे में उठा और उसने तीनों की गला दबाकर हत्या कर दी।