
नशे में स्कूल पहुंची छात्राआें ने कैंटीन के बाहर की पार्टी, स्कूल प्रशासन ने की यह कार्रवार्इ
मेरठ। छात्राएं सभी क्षेत्रों में आगे निकलने की होड़ में है। वह चाहे अपराध जगत हो या फिर शिक्षा का क्षेत्र। मेरठ के एक नामी इंटर कालेज की छात्राएं कालेज परिसर में बनीं कैंटीन के बाहर ऐसा गंदा काम रही थी कि जब टीचरों ने देखा तो हड़कंप मच गया। छात्राओं को प्रधानाचार्य के सामने लाया गया। जहां पर पकड़ी गई छात्राओं के परिजनों को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में दे दिया गया और कालेज से नाम काटने की बात कही गई, लेकिन जब परिजनों ने छात्राओं के भविष्य का हवाला दिया तो प्रधानाचार्य ने कुछ दिन तक छात्राओं को कालेज न भेजने की बात कहते हुए अपना पीछा छुड़ा लिया। अभिभावकों ने छात्राओं की जिम्मेदारी ली और फिर भविष्य में इस तरह की हरकत न करने का आश्वासन छात्राओं की ओर से दिया गया।
यह है मामला
शहर के एक नामी गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा दस और कक्षा 12 की सात छात्राओं ने पहले सिटी बस में चुपचाप शराब पी और उसमें हंगामा किया। इसके बाद ये छात्राएं नशे की हालत में चुपचाप स्कूल की कैंटीन के पास पहुंच गई। वहां पर भी इन छात्राओं ने वोदका की बोतल खोलकर पीनी शुरू कर दी। एक छात्रा कैंटीन से जब कुछ खाने का सामान लेने पहुंची तो कैंटीन संचालिका को कुछ शक हुआ। उसने जब छात्रा से पूछताछ शुरू की तो छात्रा ने उसने अभद्रता करते हुए गाली दे दी। जिस पर कैंटीन संचालिका तुरंत प्रधानाचार्य के पास पहुंची और सारी बात बताई। प्रधानाचार्या ने कुछ अध्यापिकाओं को मौके पर भेजा तो छात्राएं शराब पीती हुई मिली। उनको प्रधानाचार्या के पास लाया गया। छात्राएं नशे की हालत में कुछ भी बोले जा रही थी।
माफी मांगने पर कटी टीसी वापस हुर्इ
बताया जा रहा है कि छात्राओं ने नश की हालत में प्रधानाचार्या से भी अभद्रता की। छात्राओं के परिजनों केा स्कूल बुलाया गया। छात्रओं द्वारा की गई हरकत से स्कूल पहुंचे अभिभावक भी शर्मसार हो गए। स्कूल ने सख्ती दिखाते हुए सभी आरोपी छात्राओं की टीसी काट दी। जिस पर अभिभावकों ने हाथ जोड़कर छात्राओं के भविष्य खराब होने की दुहाई दी जिस पर स्कूल प्रशासन ने सख्त चेतावनी के साथ एक मौका दे दिया। स्कूल की चीफ प्राॅक्टर का कहना है कि हमने आखिरी वार्निंग देकर फिलहाल स्कूल आने पर रोक लगा दी है। भविष्य में यदि इस तरह की शिकायत मिलती है तो उन्हें स्कूल से बाहर कर दिया जाएगा।
Published on:
22 Jul 2018 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
