18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओमप्रकाश राजभर ने दिया बड़ा बयान, कहा- इस कारण हूं योगी सरकार से नाराज

...तो इसलिए सरकार से नाराज हैं अोमप्रकाश राजभर।

2 min read
Google source verification
due to this reason om praksha rajbhar angry with yogi governmnet

मेरठ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर इन दिनों काफी चर्चा में है। भाजपा और योगी सरकार से उनकी नाराजगी जग-जाहिर है। मीडिया में राजभर और योगी सरकार के सबंद्ध को लेकर हर दिन कोई न कोई खबरें आ रही है। लेकिन, इसी बीच राजभर ने एक और बयान देकर सबको चौंका दिया है। राजभर ने साफ कहा कि मुझे सरकार से व्यक्तिग कोई नाराजगी नहीं है। बल्कि, जो अधिकारी और कर्मचारी सरकार को गलत फीडबैक दे रहे हैं। कागजों में बनाकर चार्ट बनाकर दे रहे हैं। उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे अमल करते हुए मान ले रहे हैं। लेकिन, वास्तव में राशन, आवास या शौचालय का हकदार है, उसे लाभ नहीं मिल रहा है्, इसलिए मैं सरकार से नाराज हूं।

तो इसलिए योगी सरकार से नाराज हैं ओमप्रकाश राजभर...

मेरठ पहुंचे पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि एक और कारण है, जिससे मैं सराकर से नाराज हूं। वो कारण है रिजर्वेशन। उन्होंने कहा कि 27 प्रतिशत पिछड़ी जाति के लिए, 22.5 पर्सेंट SC-ST को आरक्षण मिलता है। इसमें इन जातियों में जो मजबूत हैं वो भी आरक्षण का लाभ ले जाते हैं। वहीं, दूसरी ओर जो कमजोर जाति है, उनको आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाता है। इसलिए, हम इसमें वर्गीकरण चाहते हैं। उन्होंन कहा कि चुनाव के समय जो समझौता हुआ था उस पर कोई पहल नहीं हुई, इसलिए मैं सरकार से नाराज हूं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का संगठन हमें भारतीय समाज पार्टी नहीं मानता, बल्कि भारतीय जनता पार्टी ही मानता है। हमने कई बार उनसे कहा कि हम भारतीय समाज पार्टी हैं, लेकिन वह इस बात को नहीं मानते। चुनावी समझौते में जो सरकार बनी उसी कोटे का मैं मिनिस्टर हूं। अमित शाह से मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार और संगठन में बदलाव दिखाई दिया है, पहली बार विधानमंडल बैठक में भारतीय समाज पार्टी की अलग से कुर्सी लगी है।


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग