11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां आंधी आैर बारिश के बीच घंटों गुल रही बिजली

रविवार की शाम लोग रहे परेशान, पांच घंटे से ज्यादा रही बिजली आपूर्ति ठप

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ के साथ दिल्ली व पूरे एनसीआर क्षेत्र में मौसम विभाग ने अपनी जो संभावना जतार्इ थी, वह लगातार सच साबित होती जा रही है। आठ आैर नौ मर्इ को तेज बारिश केे बाद रविवार की शाम से शुरू हुर्इ धूल भरी तेज हवा के बाद बारिश देर रात तक जारी रही। शाम को पांच बजे से शुरू धूल भरी आंधी शुरू हुर्इ। इसकी हवा की स्पीड करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटा थी। आंधी शुरू होते ही बिजली गुल हो गर्इ आैर पांच घंटे तक भी आपूर्ति चालू नहीं हो पायी थी।

वीडियो देखने के लिए इसे क्लिक करें: देश का सबसे तेज गति वाला एक्सप्रेस-वे वाहनों के फर्राटा भरने के लिए हुआ तैयार

वीडियो देखने के लिए इसे क्लिक करें: ग़ाज़ियाबाद में धूल भरी आंधी और बारिश

वीडियो देखने के लिए इसे क्लिक करें: भाजपा ने नवाज शरीफ से की चिदंबरम की तुलना

अचानक तेज हवा आैर बारिश

शाम के पांच बजे के बाद मेरठ में अचानक तेज हवा चलने लगी। दरअसल, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में जबरदस्त आंधी आैर बारिश शुरू होने के बाद इसका रुख मेरठ की आेर रहा। यहां करीब डेढ़ घंटे तेज हवा चली, जिसकी स्पीड 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच रही। तेज हवा चलते ही बिजली भी गुल हो गर्इ, जो रात बजे तक भी नहीं सुचारू नहीं हो पायी थी। इससे लोगों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी। करीब पांच घंटे बिजली गुल में पीने के पानी के लिए भी लोग तरस गए तो इन्वर्टर भी ठप हो गए, जबकि बिजली विभाग के अफसर यह कहने की स्थिति में नहीं थे कि बिजली कब आएगी।

यह भी पढ़ेंः Mother's Day 2018: बड़ी बहन ने मां की भूमिका में बिट्टू को बना दिया दुनिया का स्टार क्रिकेटर

यह भी पढ़ेंः निकाह पढ़वाने के लिए काजी इंतजार कर रहे थे दूल्हे का, तभी मुंह पर कपड़ा बांधकर आयी एक युवती...

यह भी पढ़ेंः 'सीना की शेरनी' के इस कारनामे ने वन विभाग की बोलती बंद कर दी, जरूर पढ़िए यह रोचक कहानी...