7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी चार छात्राएं, 48 घंटे बाद भी पता नही, पुलिस विभाग में मचा हुआ हड़कंप

पुलिस दो युवकों से कर रही पूछताछ, परिजनों ने रिश्तेदारी में कर ली तलाश

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ में चार छात्राओं के एक साथ अगवा होने की सूचना से पुलिस-प्रशासन में हडकंप मच गया है। चारों छात्राएं घर से टयूशन पढ़ने के लिए गई थी। शुक्रवार सुबह दस बजे घर से निकली छात्राओं का रविवार की शाम तक भी कोई पता नहीं चल सका। इन चारों छात्राओं में से दो के पास मोबाइल फोन था, लेकिन दोनों के मोबाइल फोन स्विच आफ आ रहे हैं। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए थाने में तहरीर दी है। क्षेत्र में चार छात्राओं के एक साथ अगवा होने की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। कई संगठनों और ग्रामीणों ने थाने में डेरा डाल दिया है। पुलिस की टीम अगवा हुई छात्राओं की बरामदी के लिए दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ेंः 'सीना की शेरनी' के इस कारनामे ने वन विभाग की बोलती बंद कर दी, जरूर पढ़िए यह रोचक कहानी...

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस कालेज को मिली एेसी धरोहर, जो आपने न तो सुनी आैर न ही देखी होगी

पुलिस दो युवकों से पूछताछ कर रही

भावनपुर क्षेत्र में ट्यूशन के लिए घर से निकली चार छात्राओं को अगवा कर लिया गया। पुलिस ने दो युवकों से पूछताछ करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि गढ़ रोड निवासी चारों छात्राएं शुक्रवार सुबह दस बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी। जिसके बाद वह लापता हो गई। शुक्रवार को दोपहर तक जब छात्राएं घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

यह भी पढ़ेंः वर्दी वालों ने अपने ही साथियों के काट दिए इतने चालान, पहले रौब गालिब फिर इस तरह आए कब्जे में

यह भी पढ़ेंः हे राम! सौ करोड़ के कर्जदार की सम्पत्ति की नीलामी में भी हो गया घोटाला

परिजन सभी जगह तलाश कर चुके

इतना ही नहीं परिजनों ने रिश्तेदारी और अन्य संभावित स्थानों पर भी उनकी तलाश की। परिजनों ने इस घटना को छिपाए रखा। उन्हें विश्वास था कि चारों छात्राएं सहेली हैं इसलिए कहीं चली गई होगी, लेकिन जब शनिवार की शाम तक जब चारों में से कोई भी वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने फोन करते हुए तलाश करना शुरू कर दिया। परिजनों ने बताया कि उन्होंने कई जगह तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार को परिजन भावनपुर थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। थानाध्यक्ष आशुतोष का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम गठित कर तलाश की जा रही है। जल्द ही चारों को सकुशल बरामद किया जाएगा। क्षेत्र में चार छात्राओं के अगवा की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है।