16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

E Shramik Shram Card : श्रमिक जल्द करें पंजीकरण और पाए हर महीने 500 रुपये, इन पात्रों को मिलेगा लाभ

E Shramik Shram Card : केंद्र की भाजपा सरकार अब श्रमिकों पर भी मेहरबान हो गई है। केंद्र सरकार की योजना से देश के करोड़ों श्रमिकों को लाभ मिलेगा। यानी अब सरकार हर मजदूर को 500 रुपये प्रति माह देगी। लेकिन उसके लिए पहले श्रमिकों को ई श्रमिक पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jan 01, 2022

E Shramik Shram Card : श्रमिक करें पंजीकरण और पाए हर महीने 500 रुपये, ये हैं योजना के हकदार

E Shramik Shram Card : श्रमिक करें पंजीकरण और पाए हर महीने 500 रुपये, ये हैं योजना के हकदार

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . E Shramik Shram Card : श्रम विभाग की योजना के तहत अब हर श्रमिक को केंद्र सरकार की ओर 500 रुपये की सहायता मिलेगी। 500 रुपये की ये सहायता प्रति माह दी जाएगी। लेकिन इसके लिए ई श्रमिक कार्ड बनवाना होगा। अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर कराना होगा।


केंद्र सरकार की ओर से यह योजना गत 4 माह पूर्व लॉच की गई है। जिसके तहत ई-श्रम पोर्टल पर श्रमिकों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अब तक करोड़ों श्रमिकों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। पोर्टल में सबसे अधिक पंजीकरण करने वाले श्रमिक युवा वर्ग से हैं। अगर किसी ने ई श्रमिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा तो कई योजनाओं को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े : तीन करोड़ किसानों के खातों में मोदी ने भेजे दो हजार रुपये, कई किसानों को मिले चार हजार, चेक करें अपना खाता

हालांकि, पोर्टल काफी व्यस्त है, इसलिए आवेदन करने में समय लग रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से श्रमिकों को हर माह 500 रुपये देने का ऐलान करने के बाद रजिस्ट्रेशन में तेजी आ गई है। प्रदेश में अब तक ई-श्रमिक कार्ड बनवाने वालों की संख्या 5 करोड़ 72 लाख को पार कर गई है।


ये श्रमिक बनवा सकते हैं अपना ई-श्रमिक कार्ड
ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी, बढ़ई , प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, हर दुकान का नौकर/सेल्समैन/हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, चरवाहा, डेयरी वाले, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, ट्यूटर, सफाई कर्मचारी, गार्ड, घर का नौकर-नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली महिला , अमेज़न फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय,वेल्डिंग वाला, खेतीहर मज़दूर, नरेगा मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर, ईंट भट्ठा के मज़दूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ति बनाने वाले, मछुआरा, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला, रेजा, कुली, चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी, विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी यानी वास्तव में आपके आसपास दिखने वाले प्रत्येक कामगार का ई श्रमिक कार्ड बन सकता है।