
इन पढ़े-लिखे युवकों ने एक किसान के साथ किया कुछ एेसा कि पुलिस भी हो गर्इ हैरान
मेरठ। चंद पैसों के लालच में आजकल के युवा जरायम की दुनिया में कदम रखने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मेरठ में सामने आया जहां एक साइकिल सवार किसान से पढ़ने- लिखे दो युवाओं ने वह काम किया कि जब पुलिस ने इन दोनों को पकड़ा, तो पुलिस भी हैरान रह गर्इ।
एक लाख रुपये की लूट
सरूरपुर के इन दोनों युवकों के नाम गौरव आैर विकास हैं। दोनों पढ़ार्इ करने के बाद कम्पीटिशन की तैयारी कर रहे हैं। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दोनों युवकों ने एक जून को गांव के ही बैंक में बुजुर्ग किसान को एक लाख रुपये गिनते देख लिया था। नोट गिनने के बाद किसान साइकिल से अपने घर जाने लगा तो ये दोनों उसके पीछे लग गए आैर रास्ते में तमंचे निकालकर किसान से सारे पैसे छीन लिए। साथ ही यह धमकी भी दी कि यदि पुलिस में इसकी सूचना दी तो अंजाम ठीक नहीं होगा। इसके बाद किसान ने ग्राम प्रधान आैर गांव के अन्य लोगों के साथ सरूरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करार्इ।
यह भी पढ़ेंः नमक का उपयोग इस तरह करेंगे, तो हो जाएंगे मालामाल
पुलिस जांच में रह गर्इ दंग
किसान से लूट करने के बाद दोनों युवक फरार हो गए थे। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो यह बात सामने आयी कि दो युवक लूट की घटना वाले दिन से गायब हैं। पुलिस ने जांच आगे बढ़ार्इ तो गौरव व विकास पर शक गया आैर जब पुलिस ने इनसे कड़ार्इ से पूछताछ की तो इन्होंने एक लाख रुपये की लूट करने की बात स्वीकारी। इन्होंने पुलिस को बताया कि यह उनका पहला अपराध है। किसान के पास एक लाख रुपये देखकर इनके मन में लालच आ गया था आैर उन्होंने एेसी योजना बनार्इ कि कोर्इ उन्हें पहचान भी नहीं पाए आैर पैसे भी आ जाएं। लूट के बाद पुलिस की जांच में दोनों पकड़े गए। इनके पास से 91 हजार रुपये आैर दो तमंचे बरामद हुए हैं। पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया है।
Published on:
06 Jun 2018 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
