22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ground Report: कोरोना के बाद बर्ड फ्लू की आफत, लॉकडाउन में 1.5 तो अब 3 रुपये का बिक रहा अंडा

Highlights: -दहशत में लोगों ने खाना छोड़ दिया अंडा -मेरठ में है रोजाना 7 लाख अंडे की खपत -लॉक डाउन में बिका था 60 पैसे से 1.50 रुपये का अंडा -अब 7 रुपये से पहुंच गया 3 रुपए के भाव

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Jan 12, 2021

egg.jpg

केपी त्रिपाठी

मेरठ। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के अनलाक होने से जिंदगी अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी। लेकिन, इधर बर्ड फ्लू की आहट से लोग फिर से सहम गए हैं। हालात यह हैं कि अफवाहों के चलते अंडे के शौकीनों ने इसको खाना ही छोड़ दिया है। अंडे पर पहले कोरोना की मार रही और अब बर्ड फ्लू ने अंडा व्यापार को बिल्कुल खत्म सा कर दिया है। आलम यह है कि जिस अंडे की कीमत आज से 15 दिन पहले 7 रुपये तक पहुंच गई थी, उसकी कीमतें अब घटकर मात्र 3 रुपये रह गई है। वहीं अंडे की ब्रिकी में भी 50 फीसदी की कमी आ चुकी है। 35 साल से अंडे का करोबार कर रहे एक व्यापारी ने बताया कि अंडे पर जितनी आफत इधर 1 साल में आई है, उतनी कभी नहीं आई। श्याम नगर निवासी मोहम्मद शाहिद कहते हैं कि बर्ड फ्लू के चलते लोगों ने अंडा खाना भी छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: 251 रु में स्मार्टफोन का झांसा देने वाले मास्टर माइंड ने अब मेवे-मसालों के नाम पर की अरबों की ठगी

लाकडाउन में 60 पैसे से 1.50 रुपये तक बिका था अंडा

मोहम्मद शाहिद बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान तो अंडे की बिक्री बुरी तरह से प्रभावित हुई थी। उस दौरान अंडे की हालत यह थी कि लोग खरीदने के लिए तैयार नहीं थे। लॉकडाउन के दौरान अंडा 60 पैसे से 1.50 रुपये तक बिका। लॉकडाउन के बाद सर्दी में अंडे की ब्रिकी में कुछ सुधार आया था। अंडे की एक ट्रे जिसमें कि 30 अंडे आते हैं, 175 रुपये तक पहुंच गई थी। लेकिन जबसे बर्ड फ्लू का वायरस आया है, तब से अंडे की ब्रिकी घटकर आधी रह गई है। 15 दिन पहले तक अंडा 7-8 रुपये फुटकर दुकानों में बिक रहा था। लेकिन अब अफवाहों के चलते ब्रिकी आधी रह गई है तो फुटकर दुकानदारों ने अंडा रखना ही बंद कर दिया। इस समय फुटकर दुकानदारों को 3 रुपये में अंडा सप्लाई करना पड़ रहा है। जिसके चलते व्यापार काफी ठंडा हो चुका है।

यह भी देखें: जिला अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन, सीएमएस महिला ने बताया

मेरठ में है 6-7 लाख अंडे की खपत

बता दें कि मेरठ में अंडे की खपत 6-7 लाख प्रतिदिन है। यहां पर अंडे की पूर्ति करनाल व अन्य जिलों से की जाती है। अंडे के बड़े व्यापारी शमीम बताते हैं कि वे करनाल और रोहतक से अंडों को मंगवाते हैं। मेरठ में छोटे—बड़े 62 पोल्ट्री फार्म हैं। जिनसे प्रतिदिन मेेरठ जिले की अंडा आपूर्ति नहीं हो पाती। जिले की मांग के अनुरूप आपूर्ति के लिए अंडा हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों से मंगवाया जाता है। पिछले वर्ष मार्च में कोरोना संक्रमण के चलते लोगों ने अंडा खाना छोड़ दिया था। उसके बाद हालात कुछ सुधरे तो लोगों के सामने बर्ड फ्लू आ गया। जिसके चलते लोगों ने अब फिर अंडे से दूरी बना ली है।