scriptइस ईद पर शीर की मिठास इन कारणों से हो रही फीकी | Eid occasion sweetness of sheer less due expensive | Patrika News

इस ईद पर शीर की मिठास इन कारणों से हो रही फीकी

locationमेरठPublished: Jun 13, 2018 04:52:59 pm

Submitted by:

sanjay sharma

ईद के दिन शीर में गिरने वाली सामग्रियों के दाम पिछले वर्ष के मुकाबले दोगुने हो गए हैं, बादाम, पिस्ता, काजू, छुआरा, चीनी, सिवैया, छोटी इलाइची आदि मेवाओं के दाम आसमान छू रहे हैं

meerut

इस ईद पर शीर की मिठास इन कारणों से हो रही फीकी

मेरठ। इस बार ईद 15 जून को मनाए जाने की उम्मीद है। पैगम्बर मोहम्मद रसूल ईद की नमाज से पूर्व कुछ मीठा खाकर घर से निकलते थे, तभी से शीर बनाने का रिवाज चला आ रहा है। दो दिन बाद ईद है। बाजारों में ईद की तैयारी को लेकर खूब खरीदारी हो रही है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार महंगाई शीर की मिठास को फीका कर देगी। शीर में मिलाने वाली डाई फ्रूटस के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं। दूध से लेकर गोला, बादाम, चीनी सब महंगे हैं। लोग तो जरूरत के हिसाब से ही इनकी खरीदारी कर रहे हैं। पिछले साल तक जो मेवा दो सौ ग्राम खरीदते थे। आज महंगाई के कारण उसको सौ ग्राम ही खरीद रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः आपके जीवन में ये मछलियां हैं बहुत जरूरी, इन्हें घर में रखने के रहस्य जानेंगे, तो रह जाएंगे दंग

यह भी पढ़ेंः कैराना के परिणाम के बाद भाजपा के इस गढ़ में भी मंडराने लगा है यह खतरा

बढ़ने लगी है बाजारों में रौनक

ईद के नजदीक आते ही बाजारों में रौनके बढ़ने लगती है। सिवाइयां जहां मिठास घोलने को तैयार है, वहीं महंगाई मिठास को फीका करने की तैयारी में है। ईद के दिन शीर में गिरने वाली सामग्रियों के दाम पिछले वर्ष के मुकाबले दोगुने हो गए हैं। दूध के दाम जहां 40 रुपये लीटर थे, लेकिन इस बार 50 रुपये तक पहुंच गए है। बादाम, पिस्ता, काजू, छुआरा, चीनी, सिवैया, छोटी इलाइची आदि मेवाओं के दाम आसमान छू रहे हैं और सभी के दामों में इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ेंः भाजपा सरकार के राज में नहीं सुरक्षित पार्टी के नेता ही, इस नेत्री ने लगार्इ एसएसपी से गुहार

यह भी पढ़ेंः रेटिंग के खेल में पुलिस ने की एेसी कार्रवार्इ, यहां के काेचिंग सेंटरों में मच गया हड़कंप

ईद पर महंगाई की मार

इस बार में बाजार में महंगाई पिछले वर्ष के मुकाबले दो गुना है। दूध, गोला, चीनी के दाम में काफी इजाफा हुआ है। गरीबों के लिए यह ईद मायूसी के अलावा कुछ लेकर नहीं आई।
शीर की सामग्री के दाम प्रति सौ ग्राम

सामग्री रुपये

मगज 50

काजू 120

चिरौंजी 90

मुनाखा 60

बादाम 90

पिस्ता 160

मखाने 50

छोटी इलाइची 120
इनके अलावा अन्य सामग्रियों के दाम कुछ इस प्रकार है।

सामग्री रुपये

चावल 58

चीनी 40

गोला 120

छुआरा 100

दूध 50

सिवैया 40

प्रति किलोग्राम के हिसाब से है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो