10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन जनपदों में बिजली विभाग के छापे, इतनी जगह पकड़ी गर्इ चोरी

मेरठ समेत कर्इ जनपदों में विभागीय एवं विजिलेंस की संयुक्त टीमों की छापेमारी  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे विभागीय अभियान से बिजली चोरी करने वालों के हौसले पस्त हैं। विद्युत चोरी रोको विशेष चेकिंग अभियान के अन्तर्गत 1368 घरेलू कनेक्शन पर छापे डाले गए। जिसमें 187 कनेक्शनों में सीधे विद्युत चोरी तथा एक प्रकरण मीटर टैम्पर्ड एवं 359 मामले अनियमितता के सम्बन्ध में पाए गए। 195 वाणिज्यिक कनेक्शनों को विभागीय एवं विजिलेंस की संयुक्त टीमों द्वारा चेक किया गया, जिसमें 13 कनेक्शनों में सीधे विद्युत चोरी तथा 15 मामले अनियमितता के पाए गए। 62 औद्योगिक कनेक्शन को टीम द्वारा चेक किया गया। जिसमें एक कनेक्शन में सीधे विद्युत चोरी तथा नौ में अनियमितता के पाए गए।

यह भी पढ़ेंः मुंबर्इ के भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर के लिए 20 लाख लेड प्लेट्स ले जा रहा ट्रक गायब

इन जनपदों में डाले गए छापे

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अन्तर्गत विद्युत चोरी पर अपेक्षित नियत्रंण लगाने के उद्देश्य से प्रबंध निदेशक आशुतोष निरंजन के निर्देशन में विभागीय एवं प्रवर्तन दल का संयुक्त विद्युत चोरी रोको विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की टीम ने मेरठ, बडौत, नोएडा, गाजियाबाद, लोनी, बुलंदशहर, सहारनपुर, शामली, मुरादाबाद, धामपुर, गजरौला में घरेलू, वाणिज्यिक व औद्योगिक कनेक्शनों को विभागीय एवं विजिलेंस की संयुक्त टीमों ने चेक किए। मेरठ क्षेत्र के अन्तर्गत विभागीय एवं प्रवर्तन दल की संयुक्त टीमों द्वारा घरेलू, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक श्रेणी के कनेक्शनों की चेकिंग के लिए छापे डाले गए, जिनमें से 20 कनेक्शन में सीधे विद्युत चोरी पकड़ी गर्इ। मीटर टैम्पर्ड का एक प्रकरण पकड़ा गया। 84 अनियमितता के मामले पकड़े गए, जिसके विरूद्ध 105 प्रकरणों में एफआर्इआर दर्ज हुई, जिसके सापेक्ष 1.23 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया।

यह भी पढ़ेंः अपनी बहन से ट्यूशन पढ़ने वाले बालक का किया पीएसी कर्मी के बेटे ने अपहरण, छह घंटे बाद गिरफ्त में

शहर के पुराने इलाकों में पड़ेंगे छापे

विभागीय सूत्रों की मानें तो छापामार कार्रवाई अभी जारी रहेगी। मेरठ के पुराने शहर में इसके बाद छापामार कार्रवार्इ की जाएगी। महानगर में सर्वाधिक लाइनलाॅस पुराने शहर खासकर अल्पसंख्यक बाहुल्य मोहल्लों में है। इसका सर्वें भी विभाग द्वारा करा लिया गया है। जिसके आधार पर छापामार कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः लेडी सिंघम की संस्तुति पर इन 'गैंग लीडर्स' का बना गैंगचार्ट, अब जल्द होंगे गिरफ्त में!