
बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं, विभाग ने कर ली है ये तैयारी
मेरठ। गर्मी शुरू होते ही बिजली विभाग ने बिजली चोरी रोकने के लिए तैयारी कर ली है। बिजली चोरी रोकने के लिए कर्इ टीमों का गठन किया जा रहा है, ताकि लाइनलाॅस कम किया जा सके। इस संबंध में विभागीय अफसरों को बिजली चोरी रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। जिन इलाकों में बिजली चोरी नहीं रुकेगी, वहां के अफसरों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवार्इ होगी।
इस संबंध में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष व प्रमुख सचिव उर्जा आलोक कुमार आैर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक अपर्णा ने अफसरों के साथ नोएडा में बैठक की। बैठक में अध्यक्ष ने विभागीय निदेशक व मुख्य अभियंताआें को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए प्लान तैयार करके बिजली चाेरों पर नकेल कसें। उन्होंने उदय योजना के अंतर्गत समीक्षा बैठक करते हुए इसमें हाेने वाली हानियों को श्रेणीबद्ध ढंग से रिपोर्ट तैयार करके कार्रवार्इ करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने विभगीय अफसरों को इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
पीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक आशुतोष निरंजन ने बताया कि पीवीवीएनएल के अंतर्गत आने वाले मेरठ समेत 14 जनपदों में लाइन हानियां कम करने के लिए बिजली चोरों पर नकेल कसी जाएगी, ताकि गर्मी के दिनों में बिजली की किल्लत से विभाग को उबारा जा सके। बिजली चोरी रोकने के लिए कर्इ टीमें बनार्इ जा रही हैं, ताकि वे आैचक निरीक्षण करके छोटी व बड़ी बिजली चोरी पकड़ सके आैर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवार्इ हो सके। बैठक में निदेशक वाणिज्य अरविंद राजवेदी, निदेशक वित्त पीके अग्रवाल, निदेशक तकनीकी राजकुमार अग्रवाल समेत सभी मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता मौजूद रहे।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
14 Apr 2019 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
