
Bijli Vibhag Meeting
मेरठ। पीवीवीएनएल से जुड़े वेस्ट यूपी के 14 जिलों के लोगों के अगले आठ दिन बिजली की परेशानी में जूझने वाले साबित होने जा रहे हैं, क्योंकि इन जिलों में आपूर्ति की किल्लत होने जा रही है। पश्चिम पारेषण के अफसरों के मुताबिक पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड ने 765 केवी जत्तपुरा-आगरा विद्युत पारेषण लाइन में मेंटीनेंस कार्य किया जाएगा। इसके लिए आपूर्ति बंद करनी पड़ेगी, इसका असर पूरे वेस्ट यूपी के मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडलों के जिलों पर पड़ेगा।
दरअसल, इन जिलों में शहरों में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए सात हजार मेगाावाट बिजली की जरूरत है, लेकिन पारेषण लाइन पर मेंटीनेंस कार्य के चलते बिजली की इतनी मांग पूरी नहीं हो पाएगी। ऐसे में छह घंटे तक बिजली कटौती की जा सकती है।
पश्चिम पारेषण के अफसरों के मुताबिक 765 जत्तीपुरा-आगरा विद्युत पारेषण लाइन की आपूर्ति बंद कर दी गई है। इस लाइन में 20 सितंबर तक मेंटीनेंस कार्य होना है। इस वजह से पश्चिम पारेषण को 500 मेगावाट बिजली नहीं मिल पा रही है। इससे मेरठ, सहारनपुर व मुरादाबाद मंडलों केे 14 जिलों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा गई है। पीवीवीएनएल के अफसरों का कहना है कि पूरी बिजली आपूर्ति देने में दिक्कत आ रही है, लेकिन सभी क्षेत्रों में कटौती के बाद वहां बिजली की व्यवस्था बने, इसकी तैयारी की गई है।
Published on:
13 Sept 2019 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
