
Meerut Police Encounter: मेरठ में पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़, एक गोकश गोली लगने से घायल
Meerut Police Encounter: मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र में पुलिस और गोकशों के बीच जमकर गोलियां चली। पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ की सूचना वायरलैस पर फ्लैश होते ही अन्य थानों का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस की गोकश से हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में एक गोकश गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ में पुलिस ने दो गोकश गिरफ्तार किए हैं। मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर दो गोकश फायरिंग करते हुए फरार हो गए हैं। गोकशों से पुलिस ने एक बाइक, गोमांस, गोकशी के उपकरण और अवैध असलाह, कारतूस बरामद किया है।’ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना खरखौदा पुलिस क्षेत्र में गश्त व चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गोकश घोसीपुर गांव के पास एक खाली प्लाट में पड़े छप्पर में गोकशी कर रहे हैं।
इस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना खरखौदा पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची तो कुछ गोकश वहां पर गोकशी कर रहे थे। पुलिस ने गोकशों की घेराबंदी की। इसके बाद गोकशों ने भागते हुए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए फायरिंग की। गोकश पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से लगातार फायरिंग करते रहे। आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में एक गोकश के पैर में पुलिस की गोली लगी और वह घायल हो गया। एक अन्य गोककश को पुलिस ने कंबिंग के दौरान रात्रि 02.50 बजे गिरफ्तार किया।
पुलिस केा गोकशों के कब्जे से एक बाइक, तमंचा मय कारतूस, एक छुरा, गोमांस, मांस काटने के उपकरण बरामद किए हैं। मुठभेड़ में घायल गोकश की पहचान शादाब निवासी घोसीपुरा थाना खरखौदा मेरठ के रूप में हुई। दूसरे गोकश की पहचान आफताब निवासी उपरोक्त के रूप में हुई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन गोकश मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। फरार हुए गोकशों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गोकशों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना खरखौदा में गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Published on:
25 Jun 2023 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
