
प्रेमिका आैर अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए इंजीनियरिंग आैर मेडिकल के छात्र बन गए लुटेरे
मेरठ। कोर्इ इंजीनियरिंग कर रहा है तो कोर्इ बीफार्मा, कोर्इ बीकाॅम तो कोर्इ 12वीं पास। एेसे सात छात्रों ने मिलकर अपना एक गैंग तैयार किया आैर मेरठ, मुजफ्फरनगर आैर गाजियाबाद में हाइवे पर इस गैंग ने 20 से ज्यादा लूट की वारदातें की। अपनी प्रेमिका आैर महंगे शौक पूरे करने के लिए इन्होंने इन लूट की वारदातों को अंजाम देना वजह बताया। पुलिस ने मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र से सात बदमाशों को उस समय पकड़ा, जब ये लूट की नर्इ वारदात को अंजाम देने वाले थे। इनके पास से एक कार, दो बाइक, दो स्कूटी, दो तमंचे आैर दो चाकू बरामद किए गए हैं। इनका आठवां साथी मौके से फरार हो गया।
हाइवे पर लूट करता था गैंग
पुलिस लाइन में हुर्इ प्रेस कांफ्रेंस में पकड़े गए बदमाशों के बारे में एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि पकड़े गए लूट गैंग में सभी पढ़ार्इ करने वाले छात्र हैं। इनमें अंकुर (बीफार्मा), प्रदीप (बीकाॅम), प्रशांत (इंजीनियरिंग), अजमान (फीजियोथेरेपी), कासिफ (बीफार्मा), साकिर (10वीं पास) व सुनील छात्र हैं। पूछताछ में अंकुर ने पुलिस को बताया कि साथ में पढ़ने वाली प्रेमिका के कहने पर वह लुटेरा बना। तीन महीने पहले उसने प्रेमिका को 30 हजार रुपये का मोबाइल फोन खरीदकर दिया था। बदमाश प्रदीप ने बताया कि उसकी भी प्रेमिका है। दोनाें ने बताया कि लूट के बाद ये अपनी प्रेमिका के साथ पार्टी भी करते थे। साकिर आैर आमिर को पुलिस पहले भी पकड़ चुकी है। आमिर पुलिस की पकड़-धकड़ में फरार हुआ आठवां बदमाश है।
वारदात से पहले पकड़े गए
एसएसपी नितिन तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि कंकरखेड़ा क्षेत्र में कुछ बदमाश वारदात करने की तैयारी कर रहे हैं। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा अानंद मिश्रा आैर क्राइम ब्रांच की टीम ने सरधना रोड पर घेराबंदी की तो कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में पुलिस ने सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार हो गया। जिस कार में ये सातों बदमाश सवार थे, वह स्फिफ्ट कार भी लूट की निकली। सरधना के गांव सुहानी का बीफार्मा करने वाला छात्र अंकुर इस छात्र गैंग का सरगना निकला।
अलग-अलग स्थानों पर लूट
सरगना अंकुर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह शाम को अपने साथियों के साथ शाम को लूट की प्लानिंग करता था। रात में हाइवे पर कार, बाइक, स्कूटी आैर नकदी लूटते थे। लूट के पैसों से होटल में पार्टी करते थे।
सेक्स रैकेट भी चलाता था
जिस समय पुलिस पकड़े बदमाश कासिफ से पूछताछ कर रही थी, तभी उसके मोबाइल पर एक युवक ने काॅल की। वह कोड वर्ड में बात कर रहा था। इस पर पुलिस को संदेह हुआ तो कासिफ ने बताया कि सेक्स रैकेट चला रहा था, इसमें कालेज के छात्रों को फंसाता था। पुलिस के अनुसार कासिफ खतौली का रहने वाला है। श्रद्धापुरी में किराए पर रह रहा है। अपने परिवार की एक महिला के साथ उसने देह व्यापार का धंधा शुरू कर दिया था। इसकी एवज में वह 1500 से ढार्इ हजार रुपये तक लेता था।
Published on:
10 Jun 2019 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
