30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EOW के हत्थे चढ़ा 3500 करोड़ रुपये के फ्रॉड का आराेपी विजय शर्मा

3500 कराेड़ के घोटाले का आराेपी है विजय नाेएडा के एक फ्लैट से लिया गया हिरासत में

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Nov 20, 2020

बाइक बोट घोटाले में ताबड़तोड़ छापेमारी, 2.25 लाख निवेशकों से हुई तीन से चार हजार करोड़ रुपये की ठगी

बाइक बोट घोटाले में ताबड़तोड़ छापेमारी, 2.25 लाख निवेशकों से हुई तीन से चार हजार करोड़ रुपये की ठगी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) बाइक बोट कंपनी का सीईओ ( CEO) हाथरस निवासी विजय शर्मा मेरठ ईओडब्लू के हत्थे चढ गया है। विजय शर्मा पर 3500 करोड़ रुपये के बाइक बोट घोटाले का आरोप है। विजय ने बाइक बोट कंपनी के करीब 77 करोड़ रुपये अपनी ग्रेटर नोएडा की कंस्ट्रक्शन कंपनियों में खपा दिए थे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ के बाद अब हापुड़ में 'जहरीली शराब' का कहर, 6 की मौत

ईओडब्लू एएसपी डॉक्टर रामसुरेश यादव ने बताया कि विजय शर्मा हाथरस में मोहल्ला चंद्रपुरी का रहने वाला है। फिलहाल नोएडा सेक्टर-100 स्थित बी-45 मकान में रह रहा था। इसी मकान से उसकी गिरफ्तारी हुई है।

यह भी पढ़ें: मारपीट के मामले में नक्शा बनाने गए चौकी इंचार्ज की लात घूसों से पिटाई

विजय ने वर्ष-2003 में नोबेल कोऑपरेटिव बैंक की स्थापना की थी। चार जिलों में इसकी आठ ब्रांच खोलीं। चार ब्रांच सिर्फ नोएडा में हैं। विजय का एक बेटा गोविंद भारद्वाज बैंक का लीगल एडवाइजर व उनका पर्सनल सेक्रेटरी है। दूसरा बेटा राघव भारद्वाज बैंक का डिप्टी सीईओ है। वर्ष-2018 में बाइक बोट कंपनी मालिक संजय भाटी व बिजेंद्र सिंह हुड्डा ने केवाईसी की शर्तों को पूरा किए बिना इस बैंक में खाते खुलवाए।

यह भी पढ़ें: करवाचौथ पर प्रेमी संग पति की हत्या कराने वाली पत्नी प्रेमी संग गिरफ्तार, वाट्सएप कॉल से खुला राज

जीआईपीएल कंपनी में निवेशकों का जो 70 करोड़ रुपये आया। उसे विजय शर्मा ने साठगांठ करके अपनी कंस्ट्रक्शन कंपनी व्हाइट हाउस ग्रेटर नोएडा में खपा दिया। अन्य खातों से भी साढ़े सात करोड़ रुपये इस कंपनी में लगाए गए। बाइक बोट से जुड़े 57 मुकदमों की जांच मेरठ ईओडब्लू कर रही है। अब इसी मामले में EOW ने विजय काे हिरासत में लिया है। इससे पूछताछ की जा रही है।

Story Loader