
फैक्ट्री के कर्मचारियों ने की सुपरवाइजर की हत्या, इसके बाद ग्रामीणों ने लगाया जाम, साम्प्रदायिक तनाव
मेरठ। मेरठ में एक युवक की हत्या पर बवाल हो गया। ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और हंगामा किया। मामला दूसरे सम्प्रदाय का होने की वजह से साम्प्रदायिक तनाव फैल गया। स्थिति विस्फोटक होती देख दूसरे थानों का फोर्स पर बुला लिया गया। दरअसल, परतापुर में जेएसबी इंटरप्राइजेज कंपनी के सुपरवाइजर अंकित त्यागी तीन दिन से लापता बताए गए। परिजनों ने टावर कंपनी में काम करने वाले महराज, उसकी पत्नी के भार्इ बब्लू व अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था। पुलिस ने झोलाछाप डाक्टर इरफान व महाराज को गिरफ्तार गिरफ्तार करके पूछताछ की तो दोनों ने दावा किया कि उन्होंने अंकित की गर्दन पर नशे का इंजेक्शन लगाकर चाकू से गला रेतकर शव पिकअप में ले जाकर शव का सरधना के नानू क्षेत्र में गंगनहर में फेंक दिया था।
पता चलने पर मच गया कोहराम
इसकी जानकारी परिजनों आैर आसपास के लोगों को मिली तो कोहराम मच गया। जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता ललित त्यागी व बजरंग दल के कार्यकर्ताआें ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ परतापुर थाने के सामने हाइवे पर जाम लगा दिया। गुस्साए लोगों ने पुलिस से धक्कामुक्की की आैर वाहनों में तोड़फोड़ की। इससे वाहनों की लंबी लाइनें हाइवे पर लग गर्इ। एसपी सिटी डा. एएन सिंह ने जाम खुलवाया। उनके अनुसार मृतक सुपरवाइजर अंकित की स्कूटी व महिंद्रा पिकअप को बरामद कर लिया गया है। शव की तलाश गंगनहर में की जा रही है।
हत्या के पीछे ये है वजह
मामला थाना परतापुर क्षेत्र के गांव चंदसारा का है। गांव का अंकित कई दिन से लापता था। एसपी सिटी एएन सिंह ने बताया कि वह जेएसबी इंटरप्राइजेज कंपनी में सुपरवाइजर था। जानकारी में आया है कि कुछ लोगों ने उसकी हत्या कर शव नहर में डाल दिया है। इस संबंध में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ के आधार पर कार्रवार्इ की जा रही है। एक और व्यक्ति का नाम सामने आया है। नहर से शव बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस का कहना है कि आरोपी महराज भी फैक्ट्री में काम करता है। उसकी पत्नी के भार्इ बब्लू को कुछ दिन पहले कंपनी के अधिकारियों ने शिकायत मिलने पर नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद अंकित की सुपरावाइजर के तौर पर नौकरी लगी थी। अंकित ने कंपनी में निगरानी बढ़ा दी थी आैर चोरी आदि काम बंद करा दिए थे। इसी खुन्नस में महराज, बब्लू व अन्य ने अंकित की हत्या का जाल बुना।
Updated on:
07 Jun 2019 12:18 pm
Published on:
07 Jun 2019 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
