
ये ब्रांडेड शराब सेहत पर पड़ सकती है भारी,खरीदने से पहले जान ले ये बात
शराब के शौकीनों के लिए चौकाने वाली बात है। जो शराब बाजार से खरीदी जा रही है वो कहीं नकली तो नहीं है। मेरठ में आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी में कबाड़ के एक गोदाम से महंगे ब्रांड की शराब की खाली बोतलें,अध्धा और पव्वा बरामद किया है। इसी के साथ महंगे ब्रांड के रैपर और ढ़क्कर भी हजारों की संख्या में पकड़े गए हैं।
कई जगहों से मिलते थे बड़े आर्डर
पुलिस के मुताबिक महंगे ब्रांड की नकली शराब कबाड़ के गोदाम में तैयार की जाती थी। इसके बाद नकली ब्रांडेड शराब को बाजार में बेचा जाता था। कबाड़ गोदाम मालिक को पुलिस ने पकड़ा है। जिसका नाम कमल है। आरोपी कमल ने बताया कि उसके साथी वेस्ट यूपी समेत एनसीआर में ब्रांडेड नकली शराब बेचने का काम करते हैं। नकली शराब बेचने के सौदागरों ने कई जगहों से बड़ी डील की थी।
कबाड़ के गोदाम में बनती थी नकली ब्रांडेड शराब
जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ थाना सदर थाना के सर्कुलर रोड स्थित बांस वाली कोठी के पास तेली मोहल्ला निवासी शराब माफिया कमल राठौर ने कबाड़ का गोदाम बनाया है। इस गोदाम में कमल चोरी छिपे ब्रांडेड शराब की बोतलों में नकली शराब भरकर बेचने का काम करता था। गुरुवार की देर शाम नकली शराब के गोदाम पर आबकारी इंस्पेक्टर राजेश आर्या और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। टीम ने मौके से गोदाम मालिक कमल को पकड़ लिया। गोदाम से हजारों की संख्या में खाली क्वार्टर और बोतलें बरामद हुईं।
यह भी पढ़ें : पंडित जी ! पत्नी की डिलीवरी का शुभ मुहूर्त बताइए,जरा...
आन डिमांड करता था सप्लाई
कमल ने बताया कि वह दिल्ली से ब्रांडेड शराब की पैकिंग का कच्चा माल लाता है। इसके बाद डिमांड के अनुसार नकली शराब ब्रांडेड बोतलों और पव्वों में भरकर वेस्ट यूपी के जिलों में महंगे ब्रांड के खाली पव्वों व बोतलों में नकली शराब भरकर सप्लाई करते थे।
कई टीमें मिलकर करती थी काम
नकली शराब गोदाम मालिक कमल ने बताया कि उसकी टीम को महंगे ब्रांड की नकली शराब के कई बड़े आर्डर मिलते हैं। उसी के लिए कच्चा माल एकत्र करता था। कुछ माल आ गया था और कुछ आना बाकी था। एक टीम रैपर, बोतल और ढक्कन की व्यवस्था करती है। दूसरी टीम नकली शराब बनाने में उपयोग होने वाले सामान की व्यवस्था करती है।
Published on:
18 Nov 2022 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
