8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काॅल आैर चैटिंग पर बनी गर्लफ्रेंड आैर किया ब्लैकमेल, हकीकत आर्इ सामने तो चौंक गर्इ साइबर सेल की टीम

अब तक चार नौकरी छुड़वा चुकी है गर्लफ्रेंड

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nitin Sharma

Jul 25, 2018

DEMO PIC

काॅल आैर चैटिंग पर बनी गर्लफ्रेंड आैर किया ब्लैकमेल, हकीकत आर्इ सामने तो चौंक गर्इ साइबर सेल की टीम

मेरठ।एमबीए की पढ़ार्इ कर नौकरी की शुरूआत करते ही एक शख्स को एेसी काॅल आर्इ। जिसने उसकी एक के बाद एक चार नौकरियां छुड़वा दी। यह सब काॅल आैर सोशल मीडिया पर चैटिंग के दौरान बनी गर्लफ्रेंड ने कर दिया। इतना ही नहीं युवक के विरोध करने पर इस गर्लफ्रेंड ने उसे ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ठग लिये। तंग आकर पीड़ित ने मामले की शिकायत मेरठ साइबर पुलिस को दी। लेकिन जैसे ही पुलिस ने इस मामले में आरोपी गर्लफ्रेंड को दबोच तो दंग रह गर्इ।

यह भी पढ़ें-मुन्ना बजरंगी की हत्या के 16 दिन बाद ही लिया गया बदला!

गर्लफ्रेंड की जगह निकली ये

मेरठ के ट्यूबवेल काॅलोनी निवासी परिवर्तित नाम राहुल ने मुंबई स्थित एक प्रतिष्ठित काॅलेज से एमबीए किया है। जिसके बाद चार वर्ष पूर्व मुम्बई की एक कंपनी में नौकरी के दौरान उसके साथ मुम्बई निवासी अमित सोलंकी ने भी काम किया था। अमित ने कंपनी में खुद को मूक-बधिर बताया था। कुछ समय बाद राहुल की पोस्टिंग गुजरात में हो गई। राहुल के अनुसार इसी बीच उसके पास अनन्या नाम की किसी युवती ने काॅल की। युवती ने खुद को एमबीए पास बताते हुए खुद को कैंसर से पीड़ित बताया। राहुल का आरोप है कि युवती ने उसे अपने जाल में फंसाते हुए उससे लाखों की रकम ऐंठ ली। इतना ही नहीं राहुल की युवती के साथ सिर्फ सोशल मीडिया पर चेट होती थी। बाद में अंकुर ने युवती को रकम देने से इंकार किया तो युवती ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

यह भी देखें-मोदी के इस अभियान को भूला प्रशासन तो इन लोगों ने उठार्इ झाडू , देखें वीडियो

इस तरह छुड़वा दी कर्इ नौकरी, हकीकत सामने आने पर सब रह गए दंग

राहुल ने कई नौकरी बदलीं, लेकिन युवती ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। अनन्या कंपनी के अधिकारियों को काॅल या मेल करके खुद को राहुल की प्रेमिका बता उसे अपने पास भेजने का दबाव बनाती रही। साथ ही धमकी देती थी कि यदि कंपनी के अधिकारियों ने राहुल को उसके पास न भेजा तो वह खुदकुशी कर लेगी।जिसके चलते राहुल को कई नौकरियों से हाथ धोना पड़ा।राहुल ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाते हुए उसकी इस गर्लफ्रेंड को पकड़ा तो दंग रह गर्इ। दरअसल यह गर्लफ्रेंड कोर्इ लड़की नहीं बल्कि राहुल का दोस्त अमित सोलंकी था। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा होने पर पुलिस भी हैरान है।