24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कड़ी सुरक्षा के बीच नकली पुलिस ने सर्राफ की कार की चेकिंग करने के बहाने लाखों को माल उड़ाया

Highlights एसपी सिटी कार्यालय के पास हुई घटना सहारनपुर का सर्राफ आया था मेरठ में घटना से सर्राफा कारोबारियों में रोष  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ में एक तरफ जहां दशहरा मेला को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं पुलिस की इस सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए बदमाशों ने नकली पुलिस बनकर सर्राफ की गाड़ी की चेकिंग की और उसमें रखे बैग से पौने दो किग्रा चांदी और डेढ़ लाख रूपये उड़ा दिए। बदमाशों ने दुस्साहसिक तरीके से इस घटना को उस स्थान पर अंजाम दिया जहां से एसपी सिटी कार्यालय चंद कदम की दूरी पर है। इतना ही नहीं, घंटाघर पर हरदम भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रहती है।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: दशहरा मेले की सुरक्षा के लिए तैयार किया फुलप्रूफ प्लान

घटना थाना देहली गेट की है। पीडि़त सर्राफ अनिल कुमार ने बताया कि वह सहारनपुर के रहने वाले हैं और मेरठ में सोना-चांदी के जेवर की खरीद करने के लिए यहां पर आते रहते हैं।मंगलवार को भी वे चांदी लेकर मेरठ सर्राफा बाजार आए थे। जब वह घंटाघर के पास पहुंचे तो वहां पर खड़े तीन-चार लोगों ने हाथ देकर उनको रोक लिया। कार रोकने के बाद उनके पास एक युवक आया और उसने अपने आपको पुलिसकर्मी बताते हुए गाड़ी चेकिंग करने की बात कही। जिस बैग में चांदी रखी हुई थी वह बैग गाड़ी में पीछे रखा हुआ था। युवक ने चांदी का बैग उठाया और उसको चेक करने लगा। इसके बाद दो लोग अनिल से बैग के बारे में बातचीत करने लगे। सर्राफ अनिल कुमार वर्मा के बैग में पौने दो किलो चांदी और सवा लाख रुपये थे।

यह भी पढ़ेंः भाजपा एमएलसी ने कहा- वह दिन दूर नहीं जब देश में होंगे गृह युद्ध जैसे हालात, देखें वीडियो

फर्जी पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के बाद सर्राफ को बताया कि उसका सामान बैग में रख दिया है। सर्राफ अनिल कुमार जब नील की गली में पहुंचे और उन्होंने अपना बैग खोलकर देखा तो सामान और नकदी गायब थी। अनिल ने इसकी जानकारी पुलिस और वहां के व्यापारियों को दी। पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका। अनिल कुमार वर्मा सहारनपुर मंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वह अक्सर सोने-चांदी की खरीददारी करने मेरठ आते हैं। वह आज भी जेवरात बनवाने के लिए अपने साथ चांदी लेकर आए थे। एसओ रविंदर कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। घटना से सर्राफा व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों का कहना है कि जब इतनी चेकिंग के बाद व्यापारी लुट रहे हैं तो आम दिनों में क्या हाल होगा।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..