
मेरठ। लापता बेटी की तलाश में भटक रहे परिजनों ने गुरुवार को थाना लालकुर्ती में डेरा डाल दिया। परिजनों ने थाना पुलिस से दो टूक शब्दों में कह दिया कि हमारी बेटी इतने दिन से लापता है उसको तलाशकर लाओ। नहीं तो हम यहीं थाने में बैठकर धरना देंगे। लापता युवती के परिजनों के साथ महिलाएं भी थी। इस दौरान महिलाओं ने एसओ लालकुर्ती को खूब खरी-खोटी सुनाई। पीडि़त परिजनों की बात का एसओ के पास कोई जवाब नहीं था।
मामला थाना लालकुर्ती के टेलीफोन एक्सचेंज के सामने बाबर की कोठी का है। जहां की रहने वाली युवती पायल को लालकुर्ती निवासी तरूण बहला-फुसलाकर भगा ले गया। युवती बीते 6 अक्टूबर से लापता है। युवती के लापता होने की रिपार्ट परिजनों ने थाने में कर दी थी। पुलिस को आरोपी का नाम भी बता दिया गया था। पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी युवक के पिता को हिरासत में ले लिया था। उसको पकड़कर पुलिस थाने ले आई थी, लेकिन कुछ भाजपा नेताओं के दबाव में आकर थाना पुलिस ने आरोपी के पिता को छोड़ दिया था। वहीं लापता युवती के परिजन जब भी थाने जाते हैं पुलिस यह कहकर भगा देती है कि तलाश चल रही है। जैसे ही युवती का पता चलेगा उसको सौंप दी जाएगी।
पुलिस की टालमटोल से परेशान युवती के परिजन आज सुबह फिर थाने पहुंच गए। थाने पहुंचे युवती के परिजनों ने एसओ से मिलकर साफ शब्दों में कहा कि हमारी बेटी लापता है उसको तलाशकर लाकर हमें दो। जब तक बेटी नहीं मिलती हम थाने से नहीं जाएंगे। युवती के परिजन हंगामा करने लगे तो एसओ लालकुती दिलीप कुमार ने उसको हड़काने की कोशिश की। जिस पर महिलाओं ने एसओ को खूब खरी-खोटी सुनाई। एसओ ने तुरंत पुलिसकर्मियों को भेजकर आरोपी के पिता को घर से उठवा लिया। वहीं महिलाए थाने में बैठी हुई थी। एसओ लालकुर्ती दिलीप कुमार ने बताया कि युवती की बरामदगी के प्रयास चल रहे हैं। जैसे ही युवती का पता चलता है परिजनों को सौंप दी जाएगी।
Published on:
10 Oct 2019 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
