23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समान मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने कमिश्नरी पार्क में डाला डेरा और दी ये चेतावनी

Highlights कमिश्नर से करेंगे मुआवजा मामले में आज करेंगे मुलाकात 19 गांवों के किसानों ने डासना से मेरठ तक पदयात्रा की पदयात्रा का कई जगह स्वागत, कमिश्नरी पर फोर्स तैनात  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। अधिग्रहित भूमि का एक समान मुआवजा देने, रजवाहे से खेतों में पानी की निकासी न होने के कारण सर्विस रोड बनवाने, अंडरपास तैयार कराए जाने समेत अपनी 12 सूत्रीय मांग को लेकर 19 गांवों के किसानों ने डासना से पदयात्रा करके यहां कमिश्नरी पार्क पर डेरा डाल दिया है। रविवार को किसानों की कमिश्नर अनीता सी. मेश्राम के साथ वार्ता होगी। इसमें किसान अपनी मांगें रखेंगे। किसानों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे कमिश्नरी पर ही धरना शुरू कर देंगे।

यह भी पढ़ेंः फायर ब्रिगेड कर्मियों ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए बचा लिया फंसा कबूतर, देखें वीडियो

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अधिग्रहित जमीन के एक समान मुआवजे की मुख्य मांग को लेकर किसान कमिश्नरी पार्क पर डेरा डाल चुके हैं। शनिवार की शाम को किसानों की पदयात्रा कमिश्नरी पार्क पहुंची। किसानों ने 12 सूत्रीय मांग पत्र तैयार कर कमिश्नर अनीता सी.मेश्राम को देने का प्लान तैयार किया है। इसी बीच, किसानों की पदयात्रा को देखते हुए कमिश्नरी पर भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। किसानों की पदयात्रा के चलते कमिश्नरी की चारों तरफ से घेराबंदी कर ली गई है। डासना से 30 नवंबर को किसान सेवा समिति के बैनर तले शुरू हुई पदयात्रा ने भूड़बराल पड़ाव के बाद मेरठ की ओर कूच किया। भूड़बराल में किसानों का कांशी गांव में जोरदार स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ेंः Chhath Puja 2019: डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर मांगा छठ मईया से वरदान, देखें वीडियो

इस पदयात्रा में सैकड़ों किसान और महिलाएं भी शामिल हैं। सपा नेता अतुल प्रधान भी पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। यात्रा में सपा नेता शोएब सिद्दीकी, प्रधान अरशद, नंबरदार जुनैद, महबूब अली, रालोद के चौ. यशवीर सिंह, अमरजीत सिंह आदि मौजूद हैं। पदयात्रा को देखते हुए प्रशासन की ओर से यहां काफी फोर्स तैनात किया है। शनिवार की शाम जब पदयात्रा कमिश्नरी पार्क पहुंची तो उन्होंने यहां रात्रि में अपने खाने का बंदोबस्त किया और यहीं पर भट्टी पर कढ़ाई चढ़ाकर पदयात्रा में शामिल किसानों को खाना खिलाया। रविवार को कमिश्नर के साथ किसानों की वार्ता होगी। किसानों का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे यहीं पर धरना शुरू कर देंगे।