29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगीराज में खाद की सप्लाई रुकने से गेंहू की बुआई पर छाए संकट के बादल

समीतियों के कर्मचारियों की हड़ताल से किसानों की बढ़ी मुस्किलें

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Iftekhar Ahmed

Nov 14, 2018

fertilizer

योगीराज में खाद की सप्लाई रुकने से गेंहू की बुआई पर छाया संकट का बादल

बागपत. सहकारी समीति यूनियन की हड़ताल से किसानों को मिलने वाली खाद का संकट गहरा गया है। 13 दिन से सहकारी समितियों के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। समीतियां नहीं खुलने के कारण किसानों को खाद की उपलब्धता नहीं हो पा रही है, जिसके कारण गेंहू की बुआई पर संकट गहरा गया है। एक और जहां समिति यूनियन अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। वहीं, प्राइवेट दुकानों पर खाद के दाम बढा दिए गए हैं और ओवर रेट पर खाद बेची जा रही है। हालांकि, जिला प्रशासन अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है, जिसके कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- अब से पहले आपने नहीं देखी होगी गन्ने से जाम की ऐसी तस्वीरें, खबर पढ़कर हो जाएंगे हैरान

गौरतलब है कि सहकारी समिति यूनियन के बैनर तले बागपत की 36 सहकारी समिति के कर्मचारी हड़ताल पर चले गये हैं। अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी पिछले 13 दिन से हड़ताल पर हैं। बागपत विकास भवन पर उनका धरना लगातार जारी है। उनका कहना है कि समिति कर्मचारी को प्रत्येक वर्ष दो माह के वेतन के बराबर प्रोत्साहन भत्ता देती थी, लेकिन विभाग के उच्चाधिकारियों ने इसे बंद करवा दिया है। दीपावली पर आदेश के बाद भी बोनस के आदेश नहीं दुए गए, जिससे कर्मचारियों में मायूशी है।

यह भी पढ़ें- शादी समारोह में अचानक दो पक्षों में हुई फायरिंग और पथराव में कई घयाल

वहीं, दुसरी और समीति बंद होने से गेहूं की बुआई भी प्रभावित हो रही है। किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। प्राइवेट दुकानदारों ने खाद के बारों के दाम बढा दिए हैं, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान आदिप्रकाश का कहना है कि गेंहू और आलू की बुआई का समय चल रहा है। ऐसे में खाद न मिलने से किसानों को नुकसान होगा, गेंहू की बुआई लेट हो जाएगी। वहीं, किसान रमेश प्रधान कहते हैं कि जिला प्रशासन को जल्द से जल्द किसानों की समस्या को देखते हुए फैसला लेना चाहिए और किसानों को खाद उपलब्ध कराना चाहिए।