संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर आज दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत हो रही है। दिल्ली में होने वाली किसान महापंचायत में मेरठ, बागपत, शामली, बुलंदशहर, हापुड, मुजफ्फरनगर और शामली से भारी संख्या में किसान गए हैं।
सुबह से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे किसानों के कब्जे में है। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस पर बने काशी टोल प्लाजा पर कब्जा कर लिया।
इस दौरान वाहनों को टोल फ्री कर दिया गया। किसान नेता एक्सप्रेस वे पर ही धरना देकर बैठ गए। इससे काफी संख्या में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।