
मेरठ। गन्ना किसानों ने बुधवार को भुगतान की मांग को लेकर गन्ना भवन का घेराव किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उन्हें गन्ने का भुगतान नहीं मिलता, तब तक वे यहां नहीं उठेंगे। गन्ना भवन परिसर में ही किसान धरने पर बैठ गए हैं। यहीं पर उन्होंने भट्ठी भी जला ली है। उनकी मांग है कि जब तक उन्हें गन्ने का भुगतान नहीं मिलता, तब तक वे यहां से नहीं उठेंगे। बुधवार को किनौनी किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसान गन्ना भवन आफिस परिसर में धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि सरकार द्वारा बकाया भुगतान का अल्टीमेटम खत्म होने के बाद भी बकाएदार शुगर मिलों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है।
किसानों ने दी ये चेतावनी
किसानों का कहना है कि पिछले पेराई सत्र में मंडल की शुगर मिलों पर अभी भी करीब 1500 करोड़ रुपये का बकाया है। सरकार ने शुगर मिलों को 31 अगस्त तक का समय दिया था, लेकिन शुगर मिलों ने इस पर अमल नहीं किया। किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उन्हें भुगतान नहीं मिलता, तब तक वे धरने से नहीं उठेंगे।
Published on:
04 Sept 2019 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
