25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RCEP पर किसानों ने जताई नाराजगी, देशव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी, देखें वीडियो

Highlights मेरठ के कलेक्ट्रेट परिसर में किसानों ने किया प्रदर्शन किसानों ने कहा- किसान विरोधी है आरसीईपी संधि रालोद के साथ किसान मजदूर संगठन ने जताया विरोध

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) 16 देशों के प्रतिनिधियों के साथ बैंकाक में आरसीईपी (The Regional Comprehensive Economic Partnership) संधि करके देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का दावा कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस संधि का विरोध कर रहे किसानों ने अब उग्र रूप धारण कर लिया है। मंगलवार को इस मामले में राष्ट्रीय लोक दल के बैनर तले किसानों ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने आरसीईपी संधि की प्रतियां फूंकते हुए अपना विरोध प्रकट किया। किसानों ने यह संधि किए जाने पर देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ेंः अब ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले पुलिसकर्मियों को चालान काटने के बाद किया जाएगा लाइन हाजिर, मचा हड़कंप

रालोद के जिलाध्यक्ष राहुल देव के साथ सैकड़ों किसान आज जिला मुख्यालय पहुंचे। किसानों ने कलेक्ट्रेट में धरना देते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। राहुल देव ने आरोप लगाया कि इस संधि को करके देश के प्रधानमंत्री किसानों को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं। यदि विदेशों से दूध और अन्य वस्तुएं सस्ती दरों पर आयात की जाएंगी तो देश में टैक्स भरकर इन वस्तुओं का उत्पादन कर रहे किसान और मजदूर सड़क पर आ जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार अपने इस निर्णय से पीछे नहीं हटी तो किसान सड़क से संसद तक उग्र आंदोलन चलाएंगे।

यह भी पढ़ेंः सीजीएसटी की टीम ने मेडिकल स्टोरों पर मारा छापा, सवा करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी, देखें वीडियो

वहीं, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले दर्जनों सदस्यों ने जिला मुख्यालय में आरसीईपी समझौते की प्रतियां जलाते हुए अपना विरोध प्रकट किया। भारतीय किसान आंदोलन के पदाधिकारी कुलदीप कुमार त्यागी ने कहा कि विदेशों में किसानों को खेती पर भारी छूट दी जाती है, जिसके चलते उनकी फसलों का उत्पादन काफी सस्ती दरों पर होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में पहले से ही किसान भारी टैक्स देकर खेती कर रहे हैं। उसके बावजूद विदेशों से अन्न और दूध आयात करके देश की सरकार किसानों को खुदकुशी पर मजबूर करने का काम कर रही है। संगठन के सदस्यों ने सरकार के फैसले का कड़ा विरोध करते हुए आरसीईपी संधि की प्रतियां फूंकी।