6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों ने कहा- उनकी हितैषी होने का नाटक कर रही है योगी सरकार, अब आगे मांगें नहीं मानी तो कर देंगे ये

रामनवमी पर मुख्यमंत्री के कन्या पूजन से ज्यादा जरूरी है किसानों की बेटियों की जरूरतें पूरी करना

2 min read
Google source verification
meerut

किसानों ने कहा- उनकी हितैषी होने का नाटक कर रही है योगी सरकार, अब आगे मांगें नहीं मानी तो कर देंगे ये

मेरठ। अपनी मांगों को प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गुरुवार को रामनवमी के दिन भी एमडीए में प्रदर्शन किया। हालांकि प्रदर्शन के दौरान पूरा एमडीए परिसर खाली था, लेकिन फिर भी मांगों के पूरा न होने से व्यथित किसान एमडीए परिसर में घंटों बैठे रहे और अपनी मांगों को लेकर एमडीए का पुतला फूंका। एमडीए ने किसानों की भूमि पर कब्जा तो कर लिया, लेकिन अभी तक प्रतिकर का बकाया किसानों को नहीं दिया गया है। जिसको लेकर मेरठ जिले का किसान आंदोलनरत है। बाईपास परतापुर के किसानों का दल एमडीए पहुंचा और बकाया प्रतिकर की मांग की।

यह भी पढ़ेंः भाजपा सरकार के जिलों के नाम बदलने के फैसले का इस पार्टी ने किया जबरदस्त विरोध, कहा- यह काम बंद नहीं किया तो भयंकर परिणाम होंगे

भाजपा सरकार कर रही है हितैषी का नाटक

किसानों ने कहा कि सरकार अपने को किसान का हितैषी बताने का नाटक करती है। जबकि भाजपा सरकार में किसान परेशान और बदहाल है। किसान नेता चौधरी धीर सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में कन्याओं का पूजन कर रहे हैं जबकि किसानों की कन्याओं को त्योहार में पहनने के लिए कपड़े भी नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार का ध्यान किसानों की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की असली कन्या पूजन तो यही होगी कि किसानों की कन्याओं की परेशानियों को दूर करें। उनके बीच जाएं और जानें कि किसानों की बेटियों को क्या दुख-दर्द और तकलीफ है।

यह भी पढ़ेंः मौसम वैज्ञानिकों ने चेताया- पाकिस्तान से आ रही यह जहरीली धुंध की चादर कर देगी यूपी समेत कर्इ राज्यों के लोगों का जीना मुश्किल!

किसानों ने यह दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि यह धरना-प्रदर्शन आखिरी बार है। इसके बाद सीधे एमडीए में ताला बंदी की जाएगी। किसान एमडीए के अधिकारियों को कार्यालय परिसर में घुसने नहीं देगा। किसानों का कहना था कि किसान आज परेशान है और एमडीए के अधिकारी घर पर बैठकर त्योहार मना रहे हैं। जिस समय जमीन का अधिग्रहण हो रहा था उस समय अधिकारियों ने बड़े-बड़े वादे कर कागजों पर भोले-भाले किसानों से हस्ताक्षर करा लिये थे। आज जब रुपया देने की बारी आई तो अधिकारी अपनी बात से पीछे हट रहे हैं। भाजपा के जनप्रतिनिधि भी किसानों की नहीं सुन रहे हैं।