9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस छोटी सी वजह के लिए पिता ने बेटी को पीट-पीटकर मार डाला, फिर खुद ही पहुंच गया थाने

मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने पिता को गिरफ्तार किया

2 min read
Google source verification
meerut

इस छोटी सी वजह के लिए पिता ने बेटी को पीट-पीटकर मार डाला, फिर खुद ही पहुंच गया थाने

मेरठ। वेस्ट यूपी में आॅनरकिलिंग की घटनाएं तो आम बात है, लेकिन हाररकिलिंग के बारे में शायद आप पहली बार सुन रहे हो। इस घटना को हाॅरर इसलिए कहा जाएगा कि बाप के सिर पर जबरदस्त खून सवार था और वह अपनी बेटी को सरिये से तब तक पीटता रहा जब तक कि उसकी हत्या नहीं हो गई। हत्या करने बाद भी हत्यारोपी बाप उसके मृतक बेटी के मुंह में हाथ लगाकर यह देखता रहा कि कहीं उसे सांस तो नहीं आ रही। जब उसे बेटी के मौत की पूरी तसल्ली हो गई तो खून से सना हुआ सरिया लेकर खुद ही थाने पहुंच गया और बोला साहब मैंने अपनी बेटी को जान से मार दिया। हत्यारोपी ने हत्या के दो कारण बताए पहला कि उसकी बेटी किसी के साथ भाग गई थी, इसलिए वह नाराज था। दूसरा बेटी से पानी मांगने पर उसने पानी नहीं दिया तो उसका गुस्सा और भड़क गया।

यह भी पढ़ेंः गोवंश को पकड़ने का तस्कारों का यह तरीका जानकर हैरान हो जाएंगे आप

यह था मामला

थाना इंचौली के गांव इंचौली में पिता ने अपनी पुत्री के सिर में सरिया मारकर मौत के घाट उतार दिया। इंचौली निवासी नूर मोहम्मद के सात बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी कुछ दिन पहले वह अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई थी। कुछ दिन पूर्व ही आपसी समझौते से उसे घर वापस लाया गया। जब से वह अपने घर पर ही रह रही है। गत रात्रि पिता-पुत्री में कुछ झगड़ा हुआ। इसके बाद रात में सब सो गए। रात में नूर मोहम्मद ने पास में सोई बेटी से पीने के लिए पानी मांगा। जिस पर बेटी पानी देने के लिए नहीं उठी। इस पर नूर मोहम्मद को गुस्सा आ गया। उसने पहले तो बेटी का गला दबाकर मारने की कोशिश की, लेकिन जब उसने पास में पड़ा हुआ सरिया देखा तो उसके सिर पर खून सवार हो गया। नूर मोहम्मद ने अपनी बेटी के सिर पर लोहे की सरिया से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आज सुबह उसकी मां जागी तो पाया कि बेटी मृत पड़ी हुई है। पूछने पर पिता ने कहा कि मैंने मारा इसको। सुबह पिता ने लोहे की सरिया सहित थाने में जाकर अपने जुर्म को कबूल कर लिया। पुलिस ने नूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। हत्या में प्रयोग किए जाने वाले लोहे के सरिया को बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ेंः मुठभेड़ के दौरान गोतस्कारों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला, महकमे में मच गया हड़कंप

एसएसपी बोले

एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका की मां की ओर से मुकदमा पंजीकृत कराया गया हैै।